ध्यान दें: काठगोदाम -कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस मार्च और अप्रैल में 06 दिन रहेगी शॉर्ट टर्मिनेट, जानिए कब- कब

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। रेलवे प्रशासन ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बॉया किनारा-कानपुर सेन्ट्रल के मध्य ब्रिज सं. 111 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण काठगोदाम से संचालित गरीब रथ एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट किया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि काठगोदाम से 24 एवं 31 मार्च, 07, 14, 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12210 काठगोदाम -कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस लखनऊ जं. में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी लखनऊ जं. से कानपुर सेंट्रल के मध्य निरस्त रहेगी।

कानपुर सेंट्रल से 25 मार्च तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस लखनऊ जं. से चलाई जायेगी। यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल से लखनऊ जं. के मध्य निरस्त रहेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें