Kainchi dham mela: हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। अटूट आस्था के केंद्र बाबा नीमकरौली के कैंची धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर 15 जून को देश दुनिया के श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगेगा। वृन्दावन से खास कारीगरों का दल भी मालपुए बनाने के लिए कैंची धाम पहुंच चुका है।
आज यानी 12 जून से बाबा के भंडारे के लिए मालपूए बनने शुरू हो गए हैं। इस बार पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मंदिर ट्रस्ट ने कागज के थैली और कागज के गिलास में ही प्रसाद और सब्जी देने का निर्णय किया है।
इन सबके बीच सबसे बड़ी चुनौती बाबा के धाम में पहुंचने की है। दरअसल, पर्यटन सीजन के बीच सैलानियों के दबाव के बीच कैंची धाम पहले से ही पर्यटकों की भीड़ से पटा पड़ा है।
इस भीड़ में कौन श्रद्धालु है और कौन पर्यटक, यह तय कर पाना मन्दिर ट्रस्ट के लिए मुश्किल है। यही वजह है कि बाबा का धाम पहुंचने का मार्ग इन दिनों जाम के झाम की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। भीमताल से भवाली तक रोजाना और खासतौर पर वीकेंड पर घंटों जाम लग रहा है।
बाबा के धाम में 15 जून को भक्तों की बड़ी तादाद पहुंचेगी, इसे लेकर DM से लेकर आयुक्त ने बैठक कर की है। व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की तैनाती भी हो गई है।
अब देखना होगा कि हकीकत में अधिकारियों के बड़े बड़े दावे बाबा के भक्तों को कितनी राहत दे पाते हैं या हर साल की तरह इस बार भी भक्तों को जाम के झाम से ही जूझना पड़ेगा?
इस बीच नैनीताल पुलिस ने यातायात रूट प्लान जारी कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी कैंची धाम जाने की सोच रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान तो देख लें।
1- अल्मोडा से हल्द्वानी को आने वाला समस्त ट्रैफिक क्वारब से शीतला रामगढ़ होते हुए हल्द्वानी को जायेगा।
2- हल्द्वानी से अल्मोडा, पिथौरागढ़ आदि को जाने वाला ट्रैफिक खुटानी से रामगढ़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
3- बेतालघाट, रानीखेत, खैरना से हल्द्वानी को आने वाला ट्रैफिक क़्वारब होते हुए बाया रामगढ़ से खुटानी को आयेगा।
4- भवाली से दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, काशीपुर, बाजपुर आदि स्थानों को जाने वाला ट्रैफिक बैंड नंबर 1 से रूसी 2 व रुसी-1 होते हुए कालाढूंगी को जायेगा।
5- रामनगर कालाढूंगी से कैंचीधाम को जाने वाला ट्रैफिक रुसी-1 व रूसी-2 से बैण्ड नंबर 1 होते हुए मस्जिद तिराहा भवाली तक जायेगा। सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः बन्द रहेगा।
नैनीताल शहर के लिए यातायात प्लान
1- भवाली से नैनीताल को आने वाला ट्रैफिक बैण्ड नंबर 1 से रुसी-2 होते हुए नैनीताल को आयेगा।
2- नैनीताल से दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, काशीपुर, बाजपुर आदि स्थानों को जाने वाला ट्रैफिक रुसी -1 होते हुए वाया कालाढूंगी से अपने गन्तब्य को जायेगा।
3- कालादूँगी से नैनीताल को आने वाला सारा ट्रैफिक रुसी-1 से रुसी-2 होते हुए नैनीताल को आयेगा।
4- रुसी-1 पार्किंग स्थल नारायण नगर से समन्वय बनायेगा कोई भी ट्रैफिक नारायणनगर पार्किंग से आगे नहीं आयेगा। इससे आगे को शटल सेवा के माध्यम से ही शहर में आयेगा।
ये हैं पार्किंग के लिए पुलिस के इंतजाम:
01- बैंड नंबर-1 और नैनीताल से आने वाले ट्रैफिक के किया
● मस्जिद तिराहा से नैनी बेण्ड बाईपास रोड पर एक तरफ
● सैनिटोरियम से रातीघाट रोड पर एक तरफ
●मस्जिद तिराहा से नैनीताल रोड पर एक तरफ
02- भीमताल से आने वाले ट्रैफिक हेतु
● रामलीला ग्राउण्ड भवाली
● नैनी बैण्ड से मस्जिद तिराहा रोड पर एक तरफ
● विकास भवन भीमताल ग्राउण्ड ● ग्रेफिगैरा ग्राउण्ड भीमताल
● थाने के पास मत्स्य विभाग पार्किंग
03- दोपहिया वाहन पार्किंग
● भारत माता पार्किंग भवाली
● ग्राउण्ड फ्लोर परिवहन पार्किंग भवाली
● सैनिटोरियम पार्किंग भवाली
● पैट्रोल पम्प पार्किंग भवाली
● आंचल मिल्क डैरी पार्किंग भवाली
04- शटल सेवा
● भीमताल से कैचीधाम (सभी पार्किंग स्थलों से
● मस्जिद तिराहा से कैचीधाम (सभी पार्किंग स्थलों से)
● खैरना से कैचीधाम तक