आप ऐसा मत करना: पहाड़पानी मुक्तेश्वर के कमलेश सिंह असगोला को सोशल मीडिया में एक गलती पड़ी महंगी, 10 हजार का झटका

Ad
खबर शेयर करें -

मुक्तेश्वर, प्रेस 15 न्यूज। सोशल मीडिया का गजब का दौर चल रहा है साहब! रातों रात छाने और कमाने के चक्कर में सीमाएं लांघने से भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं।

कई लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया की हर पोस्ट को सच मानकर उसे शेयर और कमेंट करने में भी पीछे नहीं रहते। नतीजा कई बार भ्रम और भय का माहौल तक बन जाता है।

हालाकि जैसे ही बिना सिर पैर की करतूतों का फोटो वीडियो वायरल होता है तो पुलिस भी एक्शन लेने में देर नहीं कर रही।

मुक्तेश्वर पहाड़पानी के कमलेश सिंह असगोला के साथ भी यही हुआ। उसने आननफानन में फेसबुक में नैनीताल के जाम की फोटो वीडियो वायरल कर दी।

देखते ही देखते वीडियो वायरल हुआ और यूजर्स पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाने लगे।

हालाकि यह सच है कि पर्यटकों की बढ़ती भीड़ और वाहनों के दबाव के चलते इन दिनों हल्द्वानी से नैनीताल और कैंची धाम रूट पर कई बार जाम की स्थिति बन रही है। लेकिन पहाड़पानी के कमलेश सिंह असगोला द्वारा पोस्ट किया गया जाम का वायरल वीडियो जब नैनीताल पुलिस के आंखों के सामने आया तो पुलिस ने वीडियो की जांच की।

वीडियो, फोटो की पुलिस जांच में सामने आया कि यह वीडियो पूरी तरह से भ्रामक एवं तथ्यहीन है, जिसे कमलेश सिंह असगोला निवासी पहाड़पानी, मुक्तेश्वर ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था।

जिसके बाद मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने कमलेश सिंह असगोला के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 10,000 ₹ का चालान किया।

एसएसपी नैनीताल ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की भ्रामक सूचना न केवल जनता में अनावश्यक घबराहट फैलाती है, बल्कि पर्यटन नगरी की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुँचाती है। ऐसे मामलों में पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

जनपद की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार नजर बनाए हुए है। कोई भी भ्रामक, असत्य या अफवाहजनक जानकारी फैलाने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

नैनीताल पुलिस ने आम जनमानस से अपील की है कि सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझकर और जिम्मेदारी के साथ करें। किसी भी प्रकार की अपुष्ट या भ्रामक जानकारी साझा करने से पूर्व उसकी सत्यता अवश्य जांचें। जनपद की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
Ad Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें