
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। गवर्मेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) नैनीताल में परीक्षाएं सम्पन्न होने के बाद छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम और मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन किया गया। इसमें, नैनीताल के समाजसेवी और नशे के खिलाफ मिशन मेरा पहाड़ के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती को आमंत्रित किया गया।
शुक्रवार दोपहर स्कूल प्रांगण में आयोजित एक सामान्य कार्यक्रम में दर्जनों स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रही। पीएम श्री विद्यालय के अंतर्गत आने वाले इस स्कूल में सिटीजनशिप स्किल एंड नॉलेज ऑफ इंडिया स्कीम के तहत हुए इस कार्यक्रम में छात्राओं को अच्छा नागरिक बनने के गुर सिखाए गए। इस कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी सहभाग किया।
मोटिवेशनल स्पीकर कमल जगाती ने छात्राओं को नशे के बारे में गहराई से जानकारियां दी। उन्हें बताया कि स्मैक और इंजेक्शन क्या होते हैं।
उन्हें स्मैक के साथ प्रतिबंधित बुपरीनोरफिन और पाकाविल जैसे खतरनाक इंजेक्शन की गहराई से जानकारी दी और बताया कि नशे के तस्कर कैसे नन्हें बच्चों को अपने जाल में फंसाते हैं। इसके अलावा उन्हें बताया कि नजदीकी दोस्तों के अलावा कोई नया नया दोस्त उन्हें पार्टी के रूप में कोई भी प्रलोभन देता है तो बहुत ज्यादा सावधानी से कुछ खाएं, सूंघें या पीएं।
छात्राओं को जीवन में अनुशासन की अहमियत समझाई और बताया कि उन्हें किसी उद्देश्य के लिए एक टारगेट लेकर चलना चाहिए और कक्षा आठ से ही अपनी पसंद के फील्ड में जाने के लिए तैयारियां कर लेनी चाहिए।
कक्षा आठ से ग्यारह तक के बच्चों को समझाया कि वो अपनी पसंद के अनुसार विज्ञान, वाणिज्य या कला सब्जेक्ट की सीरियस और स्मार्ट पढ़ाई कर लें। अपने जीवन के हर दिन को रूटीन में ढालें। पढ़ाई, क्रीड़ा और परिवार के साथ समय व्यतीत करने के लिए समय सारिणी बनाएं और उसपर अमल करें। अपनी दिनचर्या का हर रोज़ रात को आंकलन कर अगली बार गलत को त्यागकर सही को अपनाएं।
इसके अलावा बच्चों से एक बाप, भाई और मित्र का रिश्ता बनाकर उनसे उनकी समस्याएं सुनी। कुछ छात्राओं ने खेल में फोकस बनाने, तो कुछ ने खेल, पढ़ाई और बांकी की दिनचर्या के बीच समन्वय बनाने के तरीके पूछे। क्विज में माहिर एक बच्ची को प्रोत्साहित करते हुए पढ़ाई के अलग अलग तरीके और डिजिटल लाइब्रेरी से रिश्ते जोड़ने के तरीके बताए।
छात्राओं से राजभवन, एरीज, ज़ू, म्युनिसिपल लाइब्रेरी, म्यूज़ियम, केव गार्डन व अन्य जगहों के बारे में जानकारियां ली और उन्हें सुझाव दिए कि अपने अंदर एक जिज्ञासा लाएं, जहां जाते हैं उसे जानें और समझें।
इसके अलावा कुछ शिक्षिकाओं ने भी नशे और इसके बीमारों को पहचानने का तरीका पूछा, जिसे सरलता के साथ इसका तरीका बताया। अन्त में विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को सामान्य ज्ञान की पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती से दोबारा समय निकाल कर विद्यालय आने और मोटिवेशनल स्पीच देने का आग्रह किया। जिस पर कमल जगाती ने भी छात्राओं और विद्यालय प्रबन्धन को पुनः विद्यालय आने का भरोसा दिया।
इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य जयश्री, उमा जोशी, बीना पंत, रेनू त्रिपाठी, लीलू आर्या, रमा देवी, मेहा साह, अमिता कीर्ति, दीपा आर्या, अर्चना गुप्ता, रीता टम्टा, गीता मेहरा, भारती मेर, निमिता वर्मा, कजरी टंडन, मीनाक्षी व कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे।


