देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। ए मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी… जम्मू कश्मीर के कठुआ क्षेत्र में आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के रिखणीखाल के डोबरिया गांव निवासी राइफलमैन अनुज नेगी घर के इकलौते बेटे थे।
अनुज आठ महीने पहले ही बीते नवंबर में सात जन्मों के बंधन में बंधे थे। गर्मियों की छुट्टियों में अनुज घर आए थे और मई के आखिर में ड्यूटी पर लौटते समय जाड़ों में फिर से आने का वादा घरवालों से करके गए थे।
लेकिन अनुज ने मां भारती के सेवा में पत्नी, बहन और मां और पिता को उम्र भर दर्द वाला इतंजार दे दिया।
अनुज नेगी के शहीद की खबर से पिता भारत सिंह, माता सरिता देवी, पत्नी सीमा देवी और बहन अंजलि का रो रोकर बुरा हाल है।
अनुज के बलिदान की खबर से कोटद्वार से लेकर रिखणीखाल तक शोक छा गया। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार शाम को जौलीग्रांट से सेना के हेलीकाप्टर से कोटद्वार पहुंचा। जिसके बाद शहीद के आखिरी दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया। जम्मू कश्मीर के कठुआ क्षेत्र में आतंकी हमले में देवभूमि उत्तराखंड के पांच वीर जवान शहीद हुए।