

हल्द्वानी/ देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड में बुधवार को गर्मी के बीच मौसम ने करवट बदली और पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश हुई। चमोली के थराली में कई गांव में तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश बारिश ने तबाही मचा दी। बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। वहीं, भारी मात्रा में आए मलबे में दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां दब गईं।
इसी बीच बारिश के साथ भयंकर ओलावृष्टि भी हुई। जिससे गेहूं सरसों, मसूर व बागवानी और फल पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है।
हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले में भी बुधवार शाम करीब छह बजे आंधी तूफान के बाद झमाझम बारिश हुई। इस दौरान कुछ देर तक ओले भी पड़े।
कर्णप्रयाग समेत आस पास के इलाकों में दोपहर बाद मौसम बदला तो अंधेरा छा गया। इसके बाद लगातार बिजली चमकने से लोग दहशत में आ गए।
तीन घंटे की बारिश से गधेरे और नालों में उफान आ गया। बारिश के बाद मलबा आने से थराली देवाल मुख्य मोटर मार्ग सहित छह सड़के बाधित हो गई। तीन घंटे बाद जेसीबी मंगवाकर मलबा हटाया गया। वहीं बारिश से मुख्य बाजार थराली में दुकानों के अंदर पानी और मालबा घुसने से सामान भी बर्बाद हो गया।
ओलावृष्टि से फसलों और फल पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।



