हल्द्वानी में रंग ला रही माता- पिता और डॉ. अनीता की “पहल”

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हर बच्चा खास है क्योंकि वो अपने माता पिता की जान है। मां बाप लाख जतन करते हैं कि उनके बच्चे को हर वो खुशियां दें जिससे उसकी जिंदगी बेहतरीन और भविष्य खुशनुमा बन सके।

इस सफर में कई बार बच्चा मानसिक और शारीरिक चुनौतियों से गुजरता है। जाहिर सी बात है जब बच्चा यह सब खेल रहा होता है तो माता पिता भी इस चुनौती को स्वीकार करते हैं। और हर वो कोशिश करते हैं जिससे उनका बच्चा इस दुनिया के रेस में भागने के लायक बन सके।

देखें वीडियो: हल्द्वानी में दिलखुश Pahal ♥️👇

हल्द्वानी में ऐसे ही विशेष बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से खुले पहल चाइल्ड थैरेपी एंड न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर ने आज 10 साल का सफर पूरा किया। इस अवसर में नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ पहुंचे माता पिता के चेहरे की रौनक तब बढ़ी जब बच्चों ने स्टेज पर शानदार दिल को छूने वाली परफॉर्मेंस दी।

एक एक कर बच्चे अपनी मां और स्पेशल एजुकेटर के साथ स्टेज पर आए और मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। इस दौरान बच्चों को नाचते गाते, गुनगुनाते देख सभी की आंखें नम हुईं। साफ था कि ये बच्चे जब से इस स्कूल में दाखिल हुए, तभी से ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट डॉ. अनीता नयाल और उनकी टीम ने इन्हें संवारने में जान झोंक दी। नतीजा आज सबके सामने था।

डॉ. अनीता नयाल ने बताया कि स्पेशल बच्चों के लिए पहल के माध्यम से शुरू हुई ये मुहीम रंग ला रही है। आज 20 बच्चे उनके सेंटर में आत्मविश्वास से लबरेज होकर जिंदगी बदलने के पथ पर अग्रसर हैं।

उन्होंने बताया कि Pahal child therapy & neuro rehabilitation center में ऑटिज्म ADHD और स्पीच delay के बच्चों की थेरेपी होती है जो बच्चे देर से सुनते समझते हैं जो बच्चे देर से चलते हैं। किसी भी तरह की फिजिकल और मेंटल दिक्कत है, उन बच्चों की थेरेपी की जाती है।

डॉ. अनीता ने कहा कि अभी भी माता पिता को जागरूक होने की जरूरत है ताकि इन विशेष बच्चों के बेहतर जीवन की राह आसान बन सके।

बताते चलें कि डॉ. अनीता नयाल इससे पहले डॉ. जीबी पंत हॉस्पिटल दिल्ली और सीएचसी कोटाबाग में भी सेवाएं दे चुकी हैं।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ. टिम्सी जैन ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट (वर्तमान में यूएसए में कार्यरत), डॉ. मनमीत कौर न्यूरोलॉजिस्ट नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल समेत कई गणमान्यजन मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
3
+1
5
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें