पेरिस ओलंपिक में टूटा भारत का सपना, कुश्ती की शान विनेश फोगाट का 100 ग्राम वजन बढ़ा तो हुई बाहर

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली, प्रेस 15 न्यूज। पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत के लिए दुखद खबर सामने आई है।

महिला रेसलिंग 50 किग्रा कंपटीशन के फाइनल में पहुंचने वाली विनेश फोगाट मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं। उन्हें 100 ग्राम वजन बढ़ने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने क्वार्टर फाइनल से पहले जापान की वर्ल्ड चैंपियन सुसाकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाकर इतिहास रचा और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था लेकिन अब उन्हें 7 अगस्त की सुबह विनेश के साथ साथ देश की उम्मीद को बड़ा झटका लगा। महज 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते मेडल की रेस से बाहर कर दिया गया है।

विनेश अपने ऐतिहासिक गोल्ड मेडल से मात्र एक जीत दूर थीं। 50 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल मुकाबले से ठीक पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं