रामनगर, प्रेस 15 न्यूज। वैसे एम्बुलेंस में मरीज के बजाय नशे की तस्करी का तरीका नया नहीं है। लेकिन चिंताजनक बात यह है कि ये गिरोह कुमाऊं में तेजी से फलफूल रहा है।
हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर, रुद्रपुर, किच्छा जैसे शहरों से बरेली समेत यूपी के दूसरे शहरों में मरीज लाने और ले जाने की आड़ में एम्बुलेंस से नशा तस्करी के मामले अक्सर सुनाई पड़ते हैं। इसी तरह यूपी के बॉर्डर वाले शहरों से भी मरीज कुमाऊं के अस्पताल आते हैं।
हालाकि अधिकतर बार आरोपी अपने मिशन में सफल भी हो जाते हैं। लेकिन आज मुखबिर की सूचना के बाद चौकस हुई पुलिस ने दो शातिरों को पकड़ लिया जिन्होंने एम्बुलेंस को मरीज के बजाय गांजा सप्लाई का जरिया बनाया था।
रामनगर में पुलिस ने 58 किलो से अधिक गांजा तस्करी करते हुए 02 शातिरों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने गांजा सप्लाई के लिए जीवनदायिनी एम्बुलेंस को चुना।
पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, 19 दिसंबर को सुबह 07.30 बजे सीतावनी रोड पर वन बैराज चौकी पर चैकिंग के दौरान पाठकोट रोड से एक सफेद रंग की मारुती ईको एम्बुलेन्स नम्बर UP 21 BN 0419 सामान्य गति से आती दिखाई दी।
जिसके नजदीक आने पर पुलिस टीम को देखकर एम्बुलेन्स में बैठे शातिर और ड्राइवर दरवाजा खोलकर भागने लगे। लेकिन ज्यादा दूर भाग नहीं सके और गिरफ्त में आ गए।
प्रेसनोट के अनुसार, एम्बुलेंस को चेक किया गया तो उसमें 05 कट्टों में 58 किलो 16 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
जिसके बाद अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया और वाहन एम्बुलेंस नम्बर UP 21 BN 0419 को सीज और अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुकदमा एफआईआर 376/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
ये है आरोपियों की पहचान
1- रणधीर सिंह चन्द्रपाल सिंह निवासी वार्ड 15 काजीपुरा पीएस सिविल लाईन मुरादाबाद यूपी, उम्र 40 वर्ष
2- अरुण कुमार निवासी ग्राम सत्तीखेडा पो. उदयवाला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद, यूपी उम्र 28 वर्ष