
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल में मामूली सी बात पर दो युवकों ने महिला पर चाकू से वार कर दिया। हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई। आननफानन में महिला को अस्पताल भर्ती कराया गया।
बूचड़खाने में रहने वाली महिला को आपसी विवाद में दो युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। चिकित्सक ने टांके लगाकर कल चैकअप के लिए दोबारा बुलाया है।

नैनीताल में तल्लीताल के हरिनगर बूचड़खाने के समीप रहने वाली शबाना पर सोनू और यामीन ने चाकू से हमला कर दिया। मामूली सी बात को लेकर हुई इस वारदात में सबाना के सीधे हाथ की हथेली में 4 से 5 इंच का कट लग गया।
पड़ोस में रहने वाले नासिर ने बताया कि मात्र चाकू को लेकर हुई घटना के बाद उनकी बहन बीच बचाव के लिए गई थी। तभी दोनों हमलावरों ने सबाना पर चाकू से हमला कर दिया। पड़ोसियों और पड़ोस में ही रहने वाले रिश्तेदारों ने बीच बचाव कर सबाना को स्थानीय बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया।
वीडियो: चाकू के हमले से घायल महिला इलाज को पहुंची बीडी पाण्डे अस्पताल
चिकित्सक सुनील परिहार ने बताया कि सबाना के दाहिने हाथ में एक कट है। लगभग चार से पांच इंच लंबे गहरे घाव की चिकिसकीय इलाज किया गया। कहा कि उन्हें आज डिस्चार्ज कर कल दोबारा चैकअप के लिए बुलाया गया है।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)


