
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल में एक बार फिर उस वक्त माहौल अशांत हो गया जब 11वीं की छात्रा और 30 वर्षीय युवक के मामले में परिजन और अन्य कोतवाली आ धमके।
कोतवाली के बाहर जमघट के बीच एक धर्म विशेष के व्यक्ति की धमकी से माहौल अशांत हो गया। जिसके बाद हिंदूवादी संगठन के लोगों ने शिकायती पत्र दिया।

इसी दौरान, सूखाताल में दुकान चलाने वाले आरोपी मुस्लिम युवक के पिता नजर खान ने अस्पताल पहुंचकर 10 से 12 अज्ञात लोगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया।
नजर खान का परिवार चर्च के समीप ही रहता है। नजर के अनुसार, उन्हें रात अपनी दुकान पर पत्थर पड़ने की आवाज आई तो वो दुकान देखने पहुंचे, अचानक भीड़ ने उनपर हमला बोल घायल कर दिया। हल्ला सुन नजर के परिजन घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामूली घायल नज़र को एम्बुलेन्स से अस्पताल भेजा कुछ समय रैकी कर आरोपियों की तलाश की। बीड़ी पाण्डे अस्पताल के चिकित्सक दिव्यांशु पुनेठा ने बताया कि उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है, उनके सिर और शरीर पर हल्की चोट आई हैं। साथ ही सिटी स्कैन और एक्स-रे के लिए कहा गया है।
नैनीताल के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 11 की हिन्दू छात्रा की 30 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति से दोस्ती हो गई। उनके बीच कथित रिश्तों को लेकर हिंदू-मुस्लिम बवाल मच गया है।
बच्ची के कोतवाली में होने की जानकारी के बाद परिजन और संबंधी वहां पहुँच गए। परिजन बच्ची को समझा ही रहे थे जब कोतवाली में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई। पुलिस ने छात्रा की काउंसलिंग की ताकि मामले की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
मामला मल्लीताल कोतवाली में चल ही रहा था कि, उसी समय मस्जिद से निकलकर शोएब नामक व्यक्ति कोतवाली में आया और कोतवाल के सामने इस बार हिंदुओं को देख लेने की बात कहकर चला गया।
हिंदूवादी संगठनों ने मुस्लिम व्यक्ति का भड़काऊ व्यवहार देख कोतवाल से शिकायत की और तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। कोतवाली के बाहर देररात तक ‘जय श्री राम’ के नारे लगते रहे।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)
