नैनीताल जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के 1076 और 480 दिव्यांग मतदाता घर से देंगे वोट, हल्द्वानी के ये बुजुर्ग बने पहले वोटर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। इन दिनों देशभर के साथ साथ उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। जिला निर्वाचन विभाग और स्वीप टीम की ओर से वोटर्स को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

इस बार नैनीताल जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के 1076 और 480 दिव्यांग मतदाता घर से देंगे वोट देंगे। आज हल्द्वानी निवासी 87 वर्षीय बीसी पंत ने अपने घर में मतदान किया। और ऐसा करके वो जिले के पहले बुजुर्ग वोटर बन गए।

नोडल अधिकारी मीडिया/नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि 8 अप्रैल से 85 वर्ष से अधिक वृद्ध और दिव्यांगजनों के घर घर जाकर मतदान का कार्य शुरू हो गया है। 85 वर्ष से अधिक आयु के विधानसभा रामनगर में 69, लालकुआं में 161, हल्द्वानी में 125, कालाढूंगी में 337, भीमताल में 218 और नैनीताल में 166 बुजुर्ग मतदाता हैं ।

वहीं दिव्यांगजन विधानसभा रामनगर में 70, लालकुआं में 84, हल्द्वानी में 51, कालाढूंगी में 49, भीमताल में 137, और नैनीताल में 89 मतदाता है।

इन सभी मतदाताओं से डाक मतदान करवाने हेतु नामित मतपत्र टोलियों द्वारा आवेदकों के घर-घर जाकर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें