हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। गजब विडंबना है हमारे शहर हल्द्वानी की…एक तरफ हरेला पर्व पर शासन से लेकर वन विभाग पौधारोपण अभियान चला रहा है तो दूसरी तरफ सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हल्द्वानी के सालों पुराने हरे भरे छायादार पेड़ों पर आरी चल रही है।
काठगोदाम नरीमन चौराहे के आसपास करीब 100 साल पुराने पेड़ों पर आरी चलाने के बाद आज जिला प्रशासन ने कालाढूंगी चौराहे से लेकर रोडवेज बस अड्डे तक सड़क किनारे खड़े पेड़ों पर आरी चला रहा है। सुबह 10 बजे से पेड़ों का कटान शुरू हो चुका है। ऐसे में ट्रैफिक डायवर्ट के साथ ही कालाढूंगी चाैराहे के आसपास के इलाकों में भी आज सुबह 10 बजे से पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी।
इस दौरान कालाढुंगी चौराहा से नैनीताल बैंक तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित है।
वहीं, बद्रीपुरा, आनन्द बाग, तहसील परिसर, कोतवाली परिसर, रामलीला मोहल्ला, रेलवे बाजार, स्टेशन रोड, बनभूलपुरा, किदवई नगर, नैनीताल रोड (कालाढूंगी चौराहा से नगर निगम तक) बिजली गुल रहेगी।
ट्रैफिक की बात करें तो बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजे जा रहे हैं।
रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन शीतल होटल से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा।
बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसे तीनपानी बाईपास तिराहे से डायवर्ट होकर गोला रोड होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज आयेंगी और समस्त प्रकार की निजी बसों तीनपानी बाई होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा।
रामपुर रोड से आने वाले वाली रोडवेज की बसें शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी तिराहा से गौलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज आयेंगी और समस्त प्रकार की निजी बसों शीतल होटल से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा।
बरेली/ रामपुर रोड़ की ओर जाने वाले समस्त रोडवेज की बसे सिन्धी, मंगलपड़ाव होते हुए भेजा जाएगा।
सितारगंज / चोरगलिया रोड से आने समस्त बड़े यात्री वाहन गोलापुल, ताज चौराहा, रोडवेज पूर्वी गेट होते हुये अपने स्टेशन पर जायेगे तथा जिन यात्री वाहनों को सितारगंज / चोरगलिया जाना है, बाई आर्मी कैट तिकोनिया, नारीमन होते हुए जाएंगे।
बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिराहा से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नरीमन तिराहा काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा व अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज से डायवर्ट होकर आईटीआई से क्रियाशाला होते हुए मुखानी चौराहा होते हुए जाएंगे।
रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आईटीआई तिराहे से डायवर्ट होकर क्रियाशाला होते हुए मुखानी चौराहे से जाएंगे।
कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहन लालडॉट, मुखानी बौराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैक तिराहे से डायवर्ट होकर नैनीताल रोड़ होते हुए जाएंगे।