हल्द्वानी: जल जीवन मिशन के करोड़ों के घोटाले को छुपाने के लिए खोदी जा रहीं गली मोहल्ले की सड़कें : ललित जोशी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रमुख राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी ने सरकारी कामकाज को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में अतिक्रमण अभियान के नाम पर शहर में तोड़फोड़ करने और व्यापारियों को परेशान करने से भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं चूक रहे है।

मीडिया को जारी बयान में ललित जोशी ने कहा है कि हल्द्वानी में जल जीवन मिशन के करोड़ों के घोटाले को छुपाने के लिए इन दिनों गली मोहल्लों की सड़कों को खोदकर पाइप बिछाए जा रहे हैं। लेकिन कोई यह बताने को तैयार नहीं है कि इन पाइपों में पानी कहां से आएगा?

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कहा कि हल्द्वानी में वर्तमान में दोनों फिल्टर प्लांट बदहाली की हालत में हैं। नए प्लांट कब तक अस्तित्व में आएंगे , कोई बताने वाला नहीं है। सिर्फ और सिर्फ मीडिया की सुर्खियां बटोरकर जनता को बरगलाया जा रहा है।

जोशी ने कहा कि हर कोई जानता है कैसे साल भर हल्द्वानी के लोग पेयजल के तरसते हैं। लेकिन कभी भी शासन प्रशासन ने आम जन की पीढ़ा को गंभीरता से नहीं लिया। आज रातों रात सड़कों को खोदकर पाटा जा रहा है। अगर तरीके से जांच हो तो यह जल जीवन मिशन का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कहा कि साल भर से ज्यादा का समय बीत चुका है, कब लोगों के घरों में गैस पाइपलाइन सक्रिय होगी, यह भी बताने वाला कोई नहीं है। हल्द्वानी के हजारों परिवारों से एडवांस पैसा वसूलकर गैस पाइप लाइन का सपना दिखाकर 2024 का चुनाव निपटा दिया गया। आज लोगों के घरों में बिछी गैस पाइप लाइन जंक खा रही है।

ललित जोशी ने कहा कि जिस तरह से आज हल्द्वानी की आम जनता कभी स्मार्ट मीटर तो कभी गैस पाइप लाइन के नाम पर ठगी जा रही है, समय आने पर जनता इसका जवाब जरूर देगी। आम जनता के साथ साथ व्यापारी भी वोट की चोट से हिसाब बराबर करेंगे।

What’s your Reaction?
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें