हल्द्वानी में बीच बाजार आशा कार्यकर्ता का मंगलसूत्र और कान के झुमके ले उड़े बदमाश, थमा गए नकली नोट और पत्थर VIDEO

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी बाजार क्षेत्र लगातार अपराधियों का गढ़ बनते जा रहा है। और अपराधियों के निशाने पर महिलाएं हैं।

शुक्रवार दोपहर करीब 12:33 मिनट पर आशा कार्यकर्ता मोहनी देवी को सम्मोहित और लालच देकर दो बदमाश उनके गले से आधा तोले का मंगलसूत्र और कान के टॉप्स लेकर फरार हो गए। और महिला के हाथ में 500 के नकली नोट की गड्डी और रुमाल में बंधे पत्थर थमा गए।

देखें video ठग कैसे आशा कार्यकर्ता से सोने का मंगलसूत्र और कान के टॉप्स ले उड़े और थमा गए नकली नोट की गड्डी और पत्थर

दोनों अपराधी सीसीटीवी में बरेली रोड की तरफ भागते कैद हुए हैं। जिसके बाद लालकुआं पुलिस चेकिंग में जुट गई है।

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट जितेंद्र रौतेला के साथ कोतवाली पहुंची आशा कार्यकर्ता मोहनी देवी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह शुक्रवार सुबह महिला अस्पताल किसी काम से आई थी।

इस दौरान उन्हें भूख लगी तो वो पैदल पैदल महिला अस्पताल से नल बाजार की तरफ खाने के ठेले के पास जा रही थी। इस दौरान नल बाजार के पास एक युवक मिला और नैनीताल जाने का रास्ता पूछने लगा। इस पर मोहिनी देवी ने उसे नैनीताल जाने का रास्ता बताया। इसके बाद युवक मोहनी देवी से नैनीताल जाने का किराया मांगने लगा।

मोहनी देवी ने प्रेस 15 न्यूज को बताया कि उन्होंने युवक को पैसा देने से मना किया तभी एक युवक और उनके पास आया। और युवक की तरफ से बात करने लगा। इस दौरान दोनों युवकों ने आशा कार्यकर्ता को बातों में उलझाए रखा और बातों बातों में 500 रुपए के नकली नोट की गड्डी मोहनी देवी के हाथ में रख दी।

मोहनी देवी ने बताया कि कुछ देर के लिए वह भी लालच में आ गई। युवक ने गड्डी में से 1500 रुपए निकाले और मोहनी देवी के हाथ में दिए। मोहनी देवी ने बताया कि कुछ देर में युवक ने 1500 रुपए वापस लिए और इस दौरान उसे सम्मोहित कर दिया। उन्होंने खुद ही अपना मंगलसूत्र और कान के टॉप्स उतारकर उनके हाथ में रख दिए। युवक उनसे 500 रुपए भी ले गए।

इस दौरान दोनों युवक मोहनी देवी के हाथ में 500 के नकली नोट की गड्डी और रुमाल में बंधे पत्थर पकड़ाकर फरार भी हो गए। और वह बेबस खड़ी देखते रह गई।

कुछ देर में मोहनी देवी को ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद वह वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट जितेंद्र रौतेला के साथ कोतवाली पहुंची और तहरीर दी। सूचना पर मोहनी देवी का बेटा भी कोतवाली पहुंच गया।

जब प्रेस 15 न्यूज संवाददाता ने पीड़ित आशा कार्यकर्ता की तस्वीर कैमरे में कैद करनी चाही तो उनके बेटे ने निवेदन किया कि आप मां की तस्वीर न लें। अगर कोई रिश्तेदार या जानने वाला खबर में उनकी फोटो देखेगा तो तरह तरह की बातें करेगा। इसलिए आप मां की फोटो मत खींचिए। आप बस नकली नोटों की गड्डी और रुमाल में बंधे पत्थरों की फोटो खींच लीजिए।

पीड़ित आशा कार्यकर्ता मोहनी देवी ने कोतवाली पुलिस से उनका आधा तोले सोने का मंगलसूत्र और कान के टॉप्स ढूंढने की गुहार लगाई है। इधर, महिला को सम्मोहित कर लूट की ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें दोनों अपराधी बरेली रोड की तरफ जाते नजर आ रहे हैं। लालकुआं पुलिस सड़क और रेलवे स्टेशन में ठगों को तलाश में जुट गई है।

What’s your Reaction?
+1
5
+1
0
+1
1
+1
2
+1
8

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें