
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हल्द्वानी दौरे पर रहे। इस दौरान विशेषतौर पर किसान नेताओं ने उनका स्वागत करते हुए गन्ना समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी पर उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
भाजपा किसान मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में आए किसानों ने एक तरफ जहां मुख्यमंत्री को गन्ना गिफ्ट किया वहीं पहाड़ में पैदा हुए गडेरी, माल्टा, अदरक और शहद से भरी टोकरी भी भेंट की।
किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नेगी ने गन्ना के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया और इस फैसले को सीधा तीन लाख के करीब गन्ना किसानों को फायदा पहुंचाने वाला फैसला करार दिया। बता दें कि राज्य की धामी सरकार ने गन्ने के समर्थन मूल्य में 30 रूपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की है।
उन्होंने कहा कि आज देवभूमि उत्तराखंड पड़ोसी राज्य उत्तर-प्रदेश भी ज्यादा गन्ना समर्थन मूल्य देने वाला राज्य हो गया है। अब प्रदेश में शीघ्र प्रजाति वाले गन्ने का मूल्य जहां 375रूपये प्रति कुंतल से बढ़कर 405रूपये प्रति कुंतल हो चुका है वहीं सामान्य प्रजाति के गन्ने का समर्थन मूल्य 365 रूपये प्रति कुंतल से बढ़कर 395 रूपये प्रति कुंतल हो गया है। यह निर्णय बताता है कि राज्य सरकार अपने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कितनी गंभीर है।









