हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। नगर निकाय चुनाव में अभी भले ही भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के आधिकारिक ऐलान नहीं किया हो लेकिन शुक्रवार को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई। पहले दिन पार्षद और सभासद बनने को बढ़चढकर नामांकन पत्र खरीदे गए।
हल्द्वानी में मेयर पद का लिए 18 फॉर्म बिके और एक ने नामांकन किया। वहीं दूसरी ओर पार्षद के लिए 266 फॉर्म की बिक्री हुई।
भवाली नगर पालिका में 47 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिसमें 40 सभासद और 7 फार्म अध्यक्ष पद के लिए बिके है। एसडीएम बीसी पंत ने विभागीय अधिकारियों के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की जारी अधिसूचना के अनुसार नोटिस बोर्ड में जानकारी चस्पा कर दी गई है।
नैनीताल, लालकुआं, भीमताल, रामनगर पालिका में नामांकन पत्रों की बिक्री की स्थिति कुछ ऐसी रही। देखें लिस्ट: