

देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। नवरात्रि के भक्तिमय माहौल के बीच सोमवार को राजधानी देहरादून में मिलावटखोरों ने कहर बरपा दिया। खाद्य पूर्ति और सुरक्षा के अधिकारी सोए रहे और व्रती श्रद्धालु अस्पताल पहुंच गए।
मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से 200 से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं। इन्हें दून अस्पताल के साथ ही कोरोनेशन अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। इनमें से 60 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 40 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
देहरादून में अभी तक तक दीपनगर, ऋषिनगर और प्रेमनगर क्षेत्र के 216 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे हैं। जिनमे 56 जिला चिकित्सालय, 7 श्री महंत इंद्रेश अस्पताल और 37 दून अस्पताल में भर्ती है।
कोरोनेशन अस्पताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी आनन फानन में मरीजों का हालचाल लेने पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारी को मिलावटखोरों को पकड़ने और सिस्टम को सुधारने के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, विकासनगर के लक्ष्मी ट्रेडर्स और शिवपाल चौहान के शिमला बाईपास रोड स्थित गोदाम से जहां भी कुट्टू का आटा पहुंचा, उसे खाने से लोग बीमार हुए।
इनके यहां से अब तक अग्रवाल ट्रेडर दीपनगर, लक्ष्मी स्टोर बंजारावाला, संजय स्टोर करनपुर, शर्मा स्टोर थाने से आग रायपुर, अग्रवाल ट्रेडर्स केदारपुरम, कोहली ट्रेडर्स आदि बड़े विक्रेताओं के कुट्टू का आटा खरीदने की पुष्टि हुई है। इन दुकानों से पुलिस ने आटा जब्त कर लिया है। पुलिस ने लोगों से कट्टू का आटा नहीं खाने की अपील की है।


