
देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। पालतू जानवरों के प्रति लोगों की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। लोग उन्हें परिवार का खास सदस्य मानते हैं। और सुबह से रात तक उनके खाने पीने से लेकर सोने का पूरा ख्याल रखते हैं। ऐसे ही एक मामले ने देहरादून के एक परिवार में बखेड़ा कर दिया।
देहरादून के धर्मपुर में सामने आया यह मामला सुर्खियां बटोर रहा है।
शिकायतकर्ता रश्मि धीमान निवासी धर्मपुर ने थाना नेहरू कॉलोनी में अपने चाचा उमेश धीमान, उनकी पत्नी सुमन धीमान और उनके बेटों शुभम धीमान, विशाल धीमान और सश्रम धीमान के खिलाफ मारपीट की धमकी देने और बिल्लियों के साथ क्रूरता का आरोप लगाया है।
रश्मि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12-13 मार्च को एक बिल्ली अपने दो बच्चों के साथ उनके घर आई। वह अपने बच्चों को छोड़कर चली गई। रश्मि ने बिल्ली के बच्चों की देखभाल शुरू की। उनके चाचा उमेश धीमान और चाची सुमन धीमान उसी आंगन में अलग मकान में रहते हैं। उनको बिल्लियों से आपत्ति थी।
रश्मि का आरोप है कि उनके चाचा ने बिल्ली के बच्चों को अपनी स्कूटी की डिग्गी में बंद कर कहीं छोड़ दिया। रश्मि ने इस बारे में अपनी चाची से बात की तो चाची और उनके तीनों बेटों ने रश्मि को घर में घुसकर मारने की धमकी दी। रश्मि की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल यह मामला चर्चाओं में बना हुआ है।









