हल्द्वानी में डिजिटल मीडिया की अहम बैठक, पत्रकारों ने सूचना महानिदेशक को भेजी 04 मांगें

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। आज का वक्त डिजिटल मीडिया का है। सूचनाओं के त्वरित प्रसार और प्रचार के लिए उत्तराखंड में भी हिमालय डिजिटल मीडिया संगठन से जुड़े पत्रकार सक्रिय है।

हिमालय डिजिटल मीडिया संगठन उत्तराखंड में एकमात्र रजिस्टर्ड डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों का संगठन है।

आज हिमालय डिजिटल मीडिया संगठन (HDMA) के ऑफिस सरस मार्केट में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यूनियन के सभी पदाधिकारी और सदस्यों की एकमत से चार सूत्रीय ज्ञापन महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी को भेजने पर सहमति हुई।

जिसमें डिजिटल मीडिया नियमवाली को जल्द से जल्द लाए जाने। इसके अतिरिक्त यथाशीघ्र न्यूज वेबसाइटों के लिए टेंडर प्रक्रिया आमंत्रित करने और टेंडर पर प्रक्रिया में व्यूवरशिप के मानक पूर्व की भांति (औसत) रखने की मांग की गई।

सूचना महानिदेशक को भेजे ज्ञापन में न्यूज वेबसाइटों के टेंडर को सूचीबद्धता की अवधि से न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि तक सूचीबद्धता रखना और छूटे हुए न्यूज वेबसाइटों के लिए प्रतिवर्ष पृथक से टेंडर निकाले जाने की मांग भी की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें