14 अगस्त को नैनीताल और बेतालघाट में उड़ी कानून की धज्जियों का कोई सबूत है तो दीजिए

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। बीते 14 अगस्त को नैनीताल जिले में उड़ी कानून की धज्जियों की घटनाओं को कोई भूला नहीं है। नैनीताल और बेतालघाट में पुलिस की आंखों के सामने घटी इन दोनों आपराधिक घटनाओं ने साबित किया था कि नैनीताल जिले में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है।

यहां अराजक बेखौफ हैं और आम आदमी पीड़ित… हालाकि पूरे मामले में कानून व्यवस्था का मजाक बनता देख माननीय चीफ जस्टिस जी. नरेंद्र ने सुनवाई के दौरान जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को जमकर फटकार भी लगाई।

Ad

इतना ही नहीं डीजीपी दीपम सेठ तक को कोर्ट के समक्ष पेश होना पड़ा। जिसके बाद नैनीताल पुलिस  हल्द्वानी में लंबे समय से दहशत का पर्याय बने आईटीआई गैंग और दूसरे अपराधियों पर गैंगस्टर लगाने को सक्रिय हुई। इतना ही नहीं पूरे मामले में ठीकरा भवाली सीओ प्रमोद शाह और तल्लीताल एसओ रमेश बोरा पर फोड़ा गया और उन्हें जिले से बाहर भेज दिया गया।

हालाकि जनसामान्य से लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूरी कांग्रेस यही मांग कर रहे थे कि जिले में बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए सिर्फ और सिर्फ जिले के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ही जिम्मेदार हैं, इसलिए उन पर ही कार्रवाई होनी चाहिए। जबकि सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के माननीय चीफ जस्टिस तक गुस्से में कह चुके हैं कि क्यों न एसएसपी का ट्रांसफर किया जाए।

चर्चा है कि शासन में मजबूत पकड़ के चलते एसएसपी अभी भी पद पर काबिज हैं। और ये पकड़ क्यों और किस वजह से है, इसे लेकर भी जिले में तरह तरह की चर्चाएं आम हैं। फिलहाल इस पूरे मामले में अब मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर जांच वाली कार्यवाही भी आगे बढ़ रही है।

जनपद नैनीताल के थाना बेतालघाट के अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुख निर्वाचन-2025 में भुजान-बेतालघाट-गर्जिया मोटर मार्ग में हुई गोलाबारी की घटना और थाना तल्लीताल के अन्तर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के दिन कानून व्यवस्था प्रभावित होने की मजिस्ट्रियल जांच के लिए उत्तराखण्ड शासन, गृह अनुभाग द्वारा आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल, नैनीताल को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

इस आदेश के क्रम में आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि यदि किसी व्यक्ति को उक्त घटनाओं से सम्बन्धित कोई तथ्य, साक्ष्य / बयान दर्ज कराने हों तो वह व्यक्ति एक सप्ताह अन्तर्गत कार्यालय आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल नैनीताल / कैम्प कार्यालय, खाम बंगला, हल्द्वानी में कार्यालय कार्य अवधि पूर्वाहन समय 10:00 बजे से अपराहन समय 05:00 बजे तक उनके समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य सहित बयान अंकित करा सकते हैं।

कार्यालय आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल, नैनीताल का दूरभाष नम्बर- 05942 235750 आयुक्त कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी का दूरभाष नम्बर- 05946 225589

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें