आज और कल हल्द्वानी से भीमताल, भवाली और नैनीताल जाने की है तैयारी तो पहले ये खबर पढ़ लें, मुसीबत से बच जाएंगे

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। पर्यटन सीजन में हल्द्वानी से भीमताल और नैनीताल रूट पर निकलना खुद का पांव कुल्हाड़ी पर मारने जैसा हो गया है।

खासतौर पर वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को तो  इन दोनों ही सड़कों पर निकलने का मतलब है घंटों जाम में फंसना।

ऐसे में हम तो आपसे यही निवेदन करेंगे कि अगर बहुत जरूरी नहीं है तो शनिवार और रविवार को भीमताल और नैनीताल रूट पर जाने से बचिए। वरना खामखां घंटों जाम में फंसकर अपनी किस्मत को कोसने पर मजबूर होंगे।

बीते रविवार यानी 26 मई को भीमताल और नैनीताल रूट पर घंटों वाहन जाम में फंसे रहे। रेंग रेंग कर चलती कारों और बसों में बुजुर्ग और बच्चे भी सवार थे। सोचिए उन पर क्या बीती होगी?

हद तो तब हुई जब भीमताल रूट पर चिलचिलाती धूप में परेशान पर्यटक और आम जनता जलपान के लिए सड़क किनारे दुकानों में गई तो कुछ दुकानदारों ने लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर खाद्य और पेय सामग्री के एवज में प्रिंट रेट से अधिक भी वसूले।

हल्द्वानी निवासी युवा कारोबारी नितिन मेहता ने बताया कि 26 मई को वह अपने मित्रों के साथ सुबह करीब 7:30 बजे हल्द्वानी से वाया भवाली, मुक्तेश्वर के लिए निकले थे। रास्ते में गोलूधार से भवाली तक जाम में फंसे रह गए। और जैसे तैसे करीब चार बजे रामगढ़ रोड पर पहुंचे।

नितिन ने बताया कि इस दौरान जब वह बाकी वाहन सवारों के साथ जाम में धीरे धीरे अपनी गाड़ी आगे बढ़ा रहे थे तो इस बीच बगल से गुजरे पुलिस वाहन में बैठे जिम्मेदारों ने उनका चालान काट दिया। कुछ देर में उनके मोबाइल में 500 रूपए के चालान का ऑनलाइन नोटिस भी आ गया।

ऐसे में आप समझ सकते हैं कि जाम से निजात दिलाना तो दूर पुलिस बेवजह चालान काटकर लोगों का उत्पीड़न करने से भी बाज नहीं आ रही है। उसके बाद चालान भरना आम जनता और सैलानी की मजबूरी है।

ऐसे में आप जाम में न फंसें और बेवजह परेशान न हों, इसके लिए जरूरी होने पर ही शनिवार और रविवार को भीमताल और नैनीताल रूट पर निकलें।

एक और दो जून 2024 को नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले पर्यटकों, आम जनता और वाहन चालकों के लिए नैनीताल पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया है, जो कुछ इस तरह है –

■ बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■  रामपुर रोड से आने वाले वाहन जिनको नैनीताल जाना है, पंचायतघर तिराहे से डायवर्ट होकर आर०टी०ओ० रोड से हनुमान मन्दिर होते हुए कालाढूंगी बाईपास रोड से बाया कालाढूंगी नैनीताल में प्रवेश करेंगे व भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोडा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहे से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■  कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल/लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■ वीकेंड के दौरान शनिवार व रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। यातायात का दबाव अधिक रहने पर आवश्यकतानुसार समय बढ़ाया जा सकता है।

■ पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के वीकेण्ड रूट प्लान का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर यात्रा करने का कष्ट करें।

■  हल्द्वानी से कैचीधाम जाने वाले श्रृद्धालु, पर्यटकों से अनुरोध है कि वे हल्द्वानी केमू स्टेशन से नॉन स्टॉप शटल बस सेवा का लाभ उठाकर सीधे कैंचीधाम दर्शन करने हेतु पहुँच सकते है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें