
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। क्या पहाड़ क्या मैदान, हर तरफ पानी ही पानी है। ऐसे में अगर आप भी किसी आवश्यकीय कार्य से हल्द्वानी या मैदानी जिलों से भीमताल या नैनीताल होते हुए पहाड़ के सफर में जा रहे हैं तो ट्रैफिक अपडेट के साथ ही सफर करें। वरना आपकी मुश्किल बढ़ना तय है।
हैड़ाखान और ओखलकांडा क्षेत्र के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है। ऐसे में प्रशासन की ओर से लगातार नदी नालों से दूर रहने और जरूरी होने पर ही यात्रा करने का अनुरोध किया जा रहा है।

बात अगर नैनीताल जिले की करें तो यहां मंगलवार दोपहर 12:30 बजे तक कुल 27 सड़कों पर यातायात ठप हो गया। सरकारी मशीनरी भी सड़कों को खोलने में लगातार लगी हुई है तो वहीं मूसलाधार बारिश मुश्किल बनकर खड़ी हो रही है।
देखिए लिस्ट नैनीताल जिले में कौन कौन सी सड़क है बंद
1 ज्योलीकोट-क्वारब मार्ग
2 भुजान-बेतालघाट गर्जिया मार्ग
3 कपुवा-दिगढ़ मार्ग
4 हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग
5 चमडिया-लोहाली मार्ग
6 छियोडी-धूरा-सुयालखेत मार्ग
7 आईटीआई- कमोली मार्ग
8 पटौडी-जोशी खोला मार्ग
9 रामनगर-भण्डारपानी-बोहराकोट मार्ग
10 डालकोट-पांगकटारा-खलाड़ मार्ग
11 बसगाँव-जिनौली तरी सकदीना मार्ग
12 छिडाखान-अधौडा अमजड
13 ढोलीगांव-धेना मार्ग
14 मोरनोला-भीड़ापानी-थली मार्ग
15 पदमपुरी-सुवाकोट मार्ग
16 क्वारब मार्ग
17 देवली महतोली मार्ग
18 गर्जिया घुघतीधार-बेतालघाट-ओडाखान मार्ग
19 भुजियाघाट-सूर्या गांव मार्ग
20 लोहाली-थुवाब्लॉक मार्ग
21 अम्बेडकर ग्राम-रिखोली मार्ग
22 बजून-अक्सू मार्ग
23 सेनेटारियम-सिरोडी मार्ग
24 हैडाखान-सिमलिया बैण्ड मार्ग
25 रूसी बाई पास मार्ग
26 इलाइजर चमोली मार्ग
27 कोटाबाग-देवीपुरा मार्ग
