श्रद्धांजलि : नहीं रहे संगीत के सरताज जाकिर हुसैन

खबर शेयर करें -

Tribute: Tabla player Zakir Hussain, the king of music, is no more प्रेस 15 न्यूज। संगीत जगत के लिए रविवार का दिन शोक में डूबने वाली खबर सामने आई। जाने माने तबला वादक और पद्म विभूषण जाकिर हुसैन (73) का निधन हो गया है।

महज 12 साल की उम्र में संगीत की दुनिया में कदम रखने वाले जाकिर हुसैन लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। रविवार 15 दिसंबर को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें अमेरिका के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

जाकिर हुसैन के करीबी दोस्त राकेश चौरसिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई से जानकारी साझा करते हुए बताया कि ब्लड प्रेशर और दिल की समस्या को देखते हुए जाकिर हुसैन को सैन फ्रैंसिको के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था।

आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। अब जाकिर हुसैन के निधन की खबर सामने आते ही संगीत जगत में मातम पसर गया है।

भारत सरकार ने मशहूर तबका वादक जाकिर हुसैन को 1988 में पद्मश्री, 2002 में पद्मभूषण और साल 2023 में पद्मविभूषण जैसे सर्वोच्‍च पुरस्कारों से उन्हें नवाजा। जाकिर हुसैन को 1990 में संगीत के सर्वोच्च सम्मान ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ से भी नवाजा जा चुका है। उस्ताद जाकिर हुसैन को अपने करियर में 7 बार ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था जिसमें से चार बार उन्होंने ये पुरस्कार हासिल किया।

संगीत जगत के इस बेमिसाल कलाकार को प्रेस 15 न्यूज की पूरी टीम की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि…

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें