मानव वन्यजीव सह अस्तित्व: नैनीताल में बच्चों की जागरूकता वाली दौड़

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल में मानव वन्यजीव सह अस्तित्व को लेकर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। दौड़ में पुरुष 12 किलोमीटर रेस में प्रथम केआरसी के विपिन जोशी और महिला वर्ग में यूपी की साधना जबकि 3 किलोमीटर रेस में बॉयज वर्ग में सैनिक स्कूल के रघुवीर और गर्ल्स में मीनाक्षी फर्त्याल प्रथम आई।

जीबी पंत हाई एल्टीट्यूड ज़ू की तरफ से वाइल्ड लाइफ वीक (वन्य जीव सप्ताह) दो से आठ अक्टूबर तक मनाया जा रहा है जिसमें दो वर्ग में दौड़ का आयोजन किया गया है।

Ad

सेंट्रल ज़ू अथॉरिटी के नेतृत्व में आयोजित इस दौड़ में ‘मानव वन्यजीव सह अस्तित्व’ (मैंन एनिमल को-एक्सीस्टेन्स) की थीम पर इंसानों को जंगली जानवरों के साथ आपसी प्रेम के साथ जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया।

ओपन कैटेगिरी की महिला और पुरुष वर्ग की 12 किलोमीटर रेस में मल्लीताल बैंड स्टैंड से ठंडी सड़क होते हुए भवाली रोड में पाइंस और वापस मॉल रोड होते हुए मल्लीताल बैंड स्टैंड पर पूर्ण। स्कूली बच्चों की 3 किलोमीटर रेस में बैंड स्टैंड से ठंडी सड़क होते हुए तल्लीताल फांसी गधेरा और उसी रास्ते से वापस।

प्रतियोगिता में 12 किलोमीटर पुरुष रेस में प्रथम केआरसी के विपिन जोशी और महिला वर्ग में यूपी की साधना जबकि 3 किलोमीटर बॉयज में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के रघुवीर और गर्ल्स में मीनाक्षी फर्त्याल प्रथम आई।

इस मौके पर ‘रन टू लिव’ संस्था की तरफ से आयोजन में सहयोग किया गया। बारह किलोमीटर रेस में प्रथम पुरस्कार ₹7000, द्वितीय ₹5000 और तृतीय ₹3000 जबकि 3 किलोमीटर रेस में प्रथम ₹3000, द्वितीय ₹2000 और तृतीय को ₹1000 की धनराशि दी गई है।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें