उत्तराखंड परिवहन निगम में अभी और कितने दरिंदे बस दौड़ा रहे हैं? बेबस बेटी को जख्म देने वाले पांच गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। 12 अगस्त की रात को आईएसबीटी बस अड्डे पर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पांच दरिदों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस गिरफ्त में काले कपड़े से अपना काला मुंह छुपाए बैठे रोडवेज के दरिंदे ड्राइवर कंडक्टर।

दरिदों की पहचान धर्मेंद्र कुमार निवासी बंजारावाला ग्रांट बुग्गावाला हरिद्वार (ड्राइवर), देवेंद्र निवासी चुड़ियाला भगवानपुर (कंडक्टर), रवि कुमार निवासी नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश (ड्राइवर), राजपाल निवासी बंजारावाला ग्रांट बुग्गावाला हरिद्वार (ड्राइवर) व राजेश कुमार सोनकर निवासी माजरा पटेलनगर (कैशियर) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: देहरादून के ISBT में खड़ी बस के ड्राइवर कंडक्टर के घर परिवार में बेटियां तो होंगी ना?

धर्मेंद्र और रवि अनुबंधित चालक हैं। देवेंद्र विशेष श्रेणी परिचालक, राजपाल नियमित चालक और राजेश सोनकर नियमित परिचालक (वर्तमान में कैशियर सीट पर बैठ रहा था) है। अनुबंधित चालकों को छोड़कर बाकी तीन उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारी हैं।

एसएसपी देहरादून के अनुसार, सीसीटीवी की मदद से सभी आरोपियों को पकड़ा जा सका। पीड़ित किशोरी मुरादाबाद की रहने वाली है। सूचना के बाद किशोरी के परिजन देहरादून आ रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
3
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें