हल्द्वानी में और कितने शैतान! आज फिर पकड़ा गया जानलेवा जूस बनाने वाला, छोटे बच्चे थे निशाना

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में खाने पीने के व्यवसाय के नाम पर व्यापारी बनकर कई भेड़िए कमाई कर रहे हैं। इनकी करतूत से न जाने कितने बच्चे और बड़े बीमार पड़ते होंगे। अस्पताल में भर्ती होते होंगे लेकिन इन्हें सिर्फ और सिर्फ कमाई से मतलब है।

ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं। पिछले हफ्ते भर में हल्द्वानी शहर में कभी जानलेवा कोल्डड्रिंक पकड़ी गई तो कभी जानलेवा आइसक्रीम। कभी बरेली रोड में माहेश्वरी फास्ट फूड वाले का कोकरोच वाला चिली सॉस पकड़ा गया।

सोमवार को एक बार फिर प्रशासन की टीम ने बरेली रोड के गौजाजली क्षेत्र में जानलेवा जूस फैक्ट्री को बेनकाब किया जहां हानिकारक केमिकल से जूस के छोटे छोटे पैकेट बन रहे थे। एक दो रुपए में बिकने वाले इन मीठे पैकेटों को छोटे बच्चे बड़े चाव से खाते हैं।

इस अवैध जूस फैक्ट्री को मेरठ का मोहम्मद राशिद चला रहा था। यहां न तो फूड लाइसेंस मिला न ही फैक्ट्री चलाने का कोई वैध कागजात। घरेलू कनेक्शन से बिजली पानी इस्तेमाल हो रहा था। यानि मनमानी के पूरे इंतजाम यहां थे। फिलहाल फैक्ट्री को सील किया गया है।

सोचिए हल्द्वानी में न जाने कब से खाने पीने का सामान के नाम पर जहर बिक रहा था। लेकिन नवनियुक्त एसडीएम राहुल शाह जैसे ही ऑफिस छोड़कर फील्ड में उतरे तो ये सब व्यापारी भेड़िए पकड़ में आए।

सोचिए हल्द्वानी की बड़ी आबादी के बीच न जाने कितने ही शैतान अभी जानलेवा खाद्य पदार्थ बनाकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे होंगे। बड़ी बात यह भी अब जो प्रशासनिक कार्रवाई हो रही है वह अच्छी बात है लेकिन लंबे समय से जन स्वास्थ्य के प्रति बाकी सिस्टम क्यों खामोश था, यह बड़ा सवाल है।

खाद्य सुरक्षा के जिले और शहर में लंबे समय से जमे अधिकारियों को जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों होली, दीपावली पर ही उनकी नींद टूटती है?

हर बार सैंपल भरने की खबर में मीडिया को साथ लेकर चलने वाले खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी आखिर क्यों सैंपल के फेल या पास होने की खबर मीडिया से साझा नहीं करते?

आखिर खाद्य सुरक्षा विभाग के छापे में अनियमितता में सील हुई दुकानें चंद दिनों बाद क्यों बेखौफ होकर खुल जाती हैं? ऐसे तमाम सवाल हैं जिनका जवाब न मिलना ही हल्द्वानी समेत जिले भर में नकली और स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले खाद्य पदार्थ बनाने वालों के हौसले बुलंद कर रहा है।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
5
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
Ad Ad Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें