हल्द्वानी: जिला उद्योग केंद्र की शानदार पहल, हस्तशिल्प और लघु उद्यमियों का सम्मान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। स्वरोजगार वाली विभिन्न योजनाओं के माध्यम से घर परिवारों में खुशियां देने के मिशन में लगातार जिला उद्योग केंद्र काम कर रहा है।

जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक पल्लवी गुप्ता के निर्देशन में नैनीताल जिले में स्वरोजगार की अलख जगाई जा रही है। इतना ही नहीं स्वरोजगार से जुड़े लोगों को सम्मानित कर उनका हौंसला भी बढ़ाया जा रहा है।

बैठक में मौजूद सीडीओ अशोक पांडे और महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र पल्लवी गुप्ता और गणमान्य जन।

इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय चयन कमेटी द्वारा हस्तशिल्प एवं लघु स्तरीय पुरस्कारों का चयन किया गया जिसमें प्रथम पुस्कार 6000₹ एवं द्वितीय पुस्कार 4000 ₹ एवं प्रमाण पत्र दिए जाने का प्रावधान है।

चयन कमेटी में हिमालय चेम्बर ओफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीस के सचिव आरसी बिन्जौला, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल मलय त्रिपाठी, पल्लवी गुप्ता महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी उपस्थित रहे। जनपद स्तरीय पुरस्कार मे निम्न शिल्पियों एवं लघु स्तरीय इकाईयों का चयन किया गया।

हस्तशिल्प क्षेत्र में

1. कुमारी किरण पंचपाल, मधुवन इनक्लेव कुसखेड़ा हल्द्वानी उत्पाद ऐपण – प्रथम

2. प्रियंका जोशी, त्रिलोक नगर हल्द्वानी उत्पाद गोबर व मिट्टी से निमित घर – द्वितीय

लघु स्तरीय

1. मै. केनसार्थक इण्टरप्राइजेज सदभावना कॉलोनी लालडांठ हल्द्वानी उत्पाद जूठ का सामान- प्रथम

2. मै. क्वालिटी प्रिटिंग क्वालिटी कालोनी हल्दूचौड़ उत्पाद प्रिटिंग – द्वितीय

What’s your Reaction?
+1
1
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें