उत्तराखंड के माननीय न्यायाधीशों ने दिव्यांगों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। श्री माँ नन्दादेवी महोत्सव-2025″ के उपलक्ष्य में माननीय न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार 30 अगस्त से 05 सितम्बर तक फ्लैट्स मैदान में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में एक “बहुउद्देश्यीय विधिक जन-जागरूकता शिविर/स्टॉल” का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार को माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सहित अन्य उपस्थित माननीय न्यायमूर्तिगणों के कर कमलों द्वारा 11 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, 06 दिव्यांगजनों को कान की मशीन, 05 दिव्यांगजनों को बैसाखी, 08 व्यक्तियों को वॉकिंग स्टीक तथा 05 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट निःशुल्क वितरित किए गए।

Ad

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के सदस्य सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी ने बताया कि 29 अगस्त को उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के द्वारा “चित्रकला तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

जिसमें प्रत्येक ग्रुप के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयनित विजेताओं को आज इस कार्यक्रम में माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सहित अन्य उपस्थित माननीय न्यायमूर्तिगणों के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के सदस्य सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी ने बताया गया कि दिनांक 01 तथा 02 सितम्बर, 2025 को मेदांता अस्पताल, गुरूग्राम के सौजन्य से उक्त स्टॉल में दो दिवसीय चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 95 व्यक्तियों को चिकित्सीय लाभ, जैसे कि; बी. पी., शुगर, एक्स-रे, ई.सी.जी, लंग्स जांच, रक्त जांच, इत्यादि से लाभान्वित किया गया।

इस दौरान माननीय न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल सहित माननीय न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, माननीय न्यायमूर्ति आशीष नैथानी, माननीय न्यायमूर्ति आलोक मेहरा समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें