
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अधिवक्ता के खिलाफ सोशल मीडिया में धमकी भरे कमेंट मामले में आज एसएसपी ने न्यायालय को अवगत कराया कि अधिवक्ता को सुरक्षा प्रदान कर दी गई है।
मुख्य न्यायाधीश जी.नरेंद्र और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने पूर्व में अधिवक्ता के खिलाफ सोशल मीडिया में धमकी भरे कमेंट के मामले में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को निर्देश दिए थे कि वो सोशल मीडिया में किये गए धमकी भरे कमेंटों को तत्काल डिलीट करवाएं।

खंडपीठ ने कहा कि किसी भी अधिवक्ता को कोई मुकदमा लेने से नहीं रोका जा सकता है। इस प्रकरण में एसएसपी ने न्यायालय को बताया कि अधिवक्ता को सुरक्षा दे दी गई है।
मामले के अनुसार अधिवक्ता के खिलाफ सोशल मीडिया में धमकी भरे कमेंट किए गए थे क्योंकि उन्होंने एक विशेष मामले में पैरवी की थी। न्यायालय ने कहा कि अधिवक्ताओं को अपने कर्तव्यों का पालन करने से रोका नहीं जा सकता है।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)

