हाईकोर्ट का आदेश, SDM खटीमा हाजिर हों

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उधमसिंह नगर में किच्छा के सिरौलीकलां में 2023 से अभी तक पालिका चुनाव घोषित नहीं करने संबंधी जनहित याचिका में उपजिलाधिकारी खटीमा को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 24 सितंबर के लिए निहित की गई है।

मामले के अनुसार, किच्छा के सिरोलीकलां निवासी मोहम्मद यासीन ने जनहित याचिका दायर कर कहा कि किच्छा नगर पालिका के विस्तारीकरण में वर्ष 2018 में सिरौलीकला, बंडिया, देवरिया और आजादनगर को शामिल किया गया था।

Ad

अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली ने बताया कि वर्ष 2018 में ही नगर पालिका के चुनाव हुए, जिसमें सिरौलीकलां क्षेत्र में तीन वार्ड संख्या 18,19 और 20 समेत कुछ क्षेत्र वार्ड नं.17 में शामिल किये गए। सिरौलीकलां, नगर पालिका किच्छा में पिछले 6 वर्षों से शामिल है और नगर पालिका ने इस क्षेत्र में लगभग 5 करोड़ रुपये के विकास कार्य किये हैं।

अब वर्तमान में सिरौलीकलां को किच्छा नगर पालिका से अलग किया जा रहा है, जिसका सिरौलीकलां क्षेत्रवासी विरोध करते हैं। वह चाहते हैं कि सिरौलीकला को नगर पालिका में ही रखा जाये और यहाँ पर चुनाव कराए जाएं।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें