उत्तराखंड में सरकारी और गैर सरकारी चाइल्ड केयर संस्थानों में बच्चों के उत्पीड़न पर हाईकोर्ट में सुनवाई

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में संचालित सरकारी और गैर सरकारी चाइल्ड केयर संस्थानों, बाल निकेतन केंद्रों में बच्चों, दिव्यांगजनों और उत्पीड़न होने के खिलाफ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की शिकायत का स्वतः संज्ञान संबंधी जनहित याचिका में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल कार्यकर्ताओं से चाइल्ड केयर सेंटरों का दौरा कर रिपोर्ट देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को होगी।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली ने बताया कि पूर्व में गौलापार स्थित नैब केंद्र में दिव्यांग बच्ची के साथ हुए यौन उत्पीड़न समेत अन्य शिकायतों के आधार पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने मामले की शिकायत उच्च न्यायालय में की थी। इसकी जांच में बाल निकेतनों, चाइल्ड केयर सेंटरों, दिव्यांग केंद्रों का संचालन तय मानकों के अनुसार न होने की पुष्टि हुई थी।

Ad

याचिका में दिव्यांगजनों की जरूरत के खंडपीठ ने काउंसलर नियुक्त करने और केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करने की मांग की गई है।

याचिका की सुनवाई के बाद न्यायालय ने राज्य के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीन कार्यरत पैरा लीगल कार्यकर्ताओं से चाइल्ड केयर सेंटरों का दौरा कराएं और इन केंद्रों की रिपोर्ट तैयार कर इस न्यायालय में पेश करें।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें