

रुड़की, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पीड़िता की तहरीर पर आरोपी विनीत उर्फ बंदर, निवासी लिब्बरहेड़ी, के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोप है कि 11 अप्रैल की देर रात एक युवक ने पति की अनुपस्थिति में महिला के घर में घुसकर पहले उसके साथ मारपीट की, फिर उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर महिला को गंभीर चोटें भी आईं। घटना के बाद आरोपी छत के रास्ते फरार हो गया।
महिला के पति के घर लौटने पर घटना का खुलासा हुआ। पीड़िता ने पति को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार के अनुसार ,पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।



