उत्तराखंड के खेल- खिलाड़ियों के लिए शुभ हो नया साल, चीन से आई ये Good News

खबर शेयर करें -

देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। नया साल 2025 खेल और खिलाड़ियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। 24 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने जा रहा है। इस बीच देवभूमि के लाल अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने एक बार फिर नाज करने का अवसर दिया है।

उत्तराखंड के लाल लक्ष्य सेन ने शेंजेन चाइना में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपिनशिप में कांस्य पदक जीतकर देवभूमि का नाम रोशन किया। लक्ष्य सेन 38वें राष्ट्रीय खेलों के शिविर में भी प्रतिभाग करेंगे।

लक्ष्य की वर्तमान विश्व रैंक 12 है। चीन में हुई प्रतियोगिता में विश्व भर के श्रेष्ठ आठ खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। उन्होंने तीसरे स्थान के लिए फ्रांस के एलेक्स लीनियर को सीधे सेटों में 21-19, 21-11 के अंतर से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने होंगकोंग चाइना के ऐंगस नग लोंग को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया था।

सेमीफाइनल में लक्ष्य को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य सेन के कांस्य पदक जीतने पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन और उत्तराखंड बैडमिंटन से जुड़े खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है। लक्ष्य सेन के कोच और पिता डीके सेन को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
1
+1
1
+1
1

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें