हल्द्वानी के युवा फुटबॉलर अभय भंडारी का जवाब नहीं, राज्य की अंडर 20 टीम में चयन, छत्तीसगढ़ जाएंगे

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। स्पोर्ट्स हॉस्टल हल्द्वानी के प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी अभय भंडारी का चयन राज्य की अंडर 20 फुटबॉल टीम में हुआ है।

छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में होने वाली स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप में खेलेंगे। अभय के साथ ही एक और फुटबॉलर तनिष्क भंडारी का चयन भी राज्य टीम में हुआ है।

गौला बैराज, काठगोदाम निवासी युवा फुटबॉलर अभय भंडारी के पिता दीपक भंडारी वरिष्ठ पत्रकार और मां पुष्पा भंडारी गृहिणी हैं।

अभय ने हल्द्वानी के गुरुतेग बहादुर स्कूल से 10वीं की पढ़ाई की। 11वीं और 12वीं की पढ़ाई देहरादून डीएवी स्कूल से की। इसके बाद अभय का चयन देहरादून स्पोर्ट्स कालेज में हुआ। पिछले साल दिसंबर में अभय ने फिर से हल्द्वानी हॉस्टल दाखिला लिया। वर्तमान में अभय हल्द्वानी के एमबीपीजी कालेज से बीए प्रथम की पढाई भी कर रहा है।

अभय के पिता वरिष्ठ पत्रकार दीपक भंडारी ने बताया कि बचपन से ही उन्होंने अभय के भीतर छुपी खेल प्रतिभा को पहचान लिया था। ऐसे में अभय ने भी जुनून और मेहनत के दम पर खुद को बेहतर फुटबॉलर के तौर पर साबित करने में दिनरात मेहनत की।

अभय भंडारी के राज्य फुटबॉल टीम में चयन की खबर सामने आने के बाद घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है। शुभचिंतकों को उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में होने वाली स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप में अभय अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।

“प्रेस 15 न्यूज” की पूरी टीम की ओर से युवा फुटबॉलर अभय भंडारी और तनिष्क भंडारी को उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं…

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें