पहाड़ के स्कूली बच्चों के लिए बने वरदान, हल्द्वानी के समाजसेवी हेमंत गौनिया को मिला एक और सम्मान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस15 न्यूज। समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले हल्द्वानी निवासी हेमंत गौनिया एक बार फिर सम्मानित हुए हैं।

इस बार संकुल ओखलाढूंगा (भीमताल) के प्रभारी ललित प्रसाद बेलवाल ने पूरी टीम के साथ समाजसेवी हेमंत गौनिया को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ललित मोहन तिवारी, कपिल तिलारा, दीप्ति दीगारी, सुमन त्रिपाठी, मंजू जोशी, रेखा परगाई रहे।

बताते चलें कि हेमंत गौनिया हल्द्वानी में समाजसेवा के क्षेत्र में बड़ा नाम हैं। लावारिश शवों का दाह संस्कार हो या फिर निर्धन मरीज का इलाज, हर मामले में हेमंत गौनिया आगे रहते हैं।

इसके साथ ही वह कई वर्षों से संकुल खेल प्रतियोगिता, खेल महाकुंभ,26 जनवरी, 15 अगस्त समेत अन्य अवसरों पर स्कूलों में रिफ्रेशमेंट सामग्री के साथ- साथ अन्य व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराते आ रहे हैं। यही वजह है कि बच्चों के साथ- साथ शिक्षक और शिक्षा विभाग भी उनका मुरीद हैं।

बीते साल तीन अक्टूबर को भीमताल ब्लाक के संकुल ओखलढुंगा में खेलकूद प्रतियोगिता का संकुल स्तरीय आयोजन किया गया। इस आयोजन में 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था।

इस मौके पर 250 छात्र छात्राओं व 55 अध्यापकों के लिए भोजन, बिस्किट, फ्रूटी, चॉकलेट, पानी, नमकीन की व्यवस्था समाजसेवी हेमंत गौनिया के पहल पर इंजीनियर दिनेश सिंह, अमित रस्तोगी, गोपाल नेगी, मोहन शर्मा, डीडी पांगती, अशोक चौधरी, अशोक कटारिया के आर्थिक सहयोग से ही संभव हो सकी थी।

यही वजह है कि संकुल ओखलाढूंगा के शिक्षकों ने हेमंत गौनिया के साथ साथ सभी दानदाताओं का भी आभार जताया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें