(बड़ी खबर): हल्द्वानी का गुंडा बाली फिर गिरफ्तार, हत्या, बलवा, छेड़छाड़, मारपीट के 16 मुकदमे हैं दर्ज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। बीते रोज हल्द्वानी की नैनीताल रोड में जजी के पास सरेराह गोलीकांड को अंजाम देने वाला गोलीबाज सुमित बिष्ट उर्फ बाली पुत्र नन्दन सिंह निवासी बैलेजली लॉज भोटिया पडाव गिरफ्तार हो गया है।

पुलिस गिरफ्त में आए हल्द्वानी के इस गुंडे के खिलाफ पूर्व में हल्द्वानी के थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गोलीबारी की वारदात उसने राजनीतिक मुद्दे के चलते की। जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी के विगत निकाय चुनाव के दौरान पार्षद का चुनाव हार जाने के कारण उसने रंजिशन हनी प्रजापति को गोली मारी।

आरोपी के विरूद्व पूर्व में हत्या के प्रयास, बलवा, छेडछाड, मारपीट आदि के 16 अभियोग पंजीकृत हैं।इसके अतिरिक्त समय- समय पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की जाती रही है। बावजूद इसके वो हल्द्वानी में मौज काट रहा था।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
2
+1
1
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें