हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। इन दिनों मौसम के ठिठुरते रंगों के बीच निकाय चुनाव ने भी मौसम को खुशनुमा और चहल पहल वाला बना दिया है। हल्द्वानी में जब से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी के तौर पर राज्य आंदोलकारी ललित जोशी का नाम सामने आया है, तभी से शहर भर में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है।
सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप मेयर पद के 10 दावेदारों की सामाजिक जुड़ाव पर गौर करें तो पाएंगे कि ललित जोशी का आमजन से जुड़ाव कोई चुनावी सीजन वाला नहीं है बल्कि पिछले 32 सालों से उन्हें जनता ने अपने सुख दुख में साथ पाया है।
यही वजह है कि इन दिनों भी ललित जोशी सुबह से देर रात तक आमजन के बीच हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजन का उन्हें भरपूर समर्थन भी मिल रहा है।
लेकिन गुरुवार की सुबह ललित जोशी के समर्थकों के कारवां में एक नाम और जुड़ा। वो नाम कोई और नहीं ललित जोशी के साथ सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंधी उनकी धर्मपत्नी कविता जोशी का था।
उन्होंने मल्ली बमौरी क्षेत्र की साकेत और कौशल कॉलोनी में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान जैसे ही लोगों को ये पता चला कि महिला टोली के साथ उत्तराखंड राज्य आंदोलकारी ललित जोशी की धर्मपत्नी पहुंची हैं तो लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। और उन्हें भरोसा दिया कि इस बार हल्द्वानी में परिवर्तन होकर रहेगा।
कौशल कॉलोनी के एक बुजुर्ग ने कहा कि सामाजिक सरोकार कभी छुपते नहीं हैं। हमने सालों से ललित जोशी को हर जनमुद्दे पर मुखर होते देखा है। ऐसे में जब वो हल्द्वानी के मेयर बनेंगे तो पूरा यकीन है कि शहर का कायाकल्प जरूर होगा।
कविता जोशी ने लोगों से अपील की कि 23 जनवरी को एक वोट परिवर्तन के लिए जरूर दें। उन्होंने कहा कि वो ये बात एक पत्नी के तौर पर नहीं बल्कि एक नागरिक के तौर पर कह रही हैं।
ललित जोशी ने खुशहाल हल्द्वानी के निर्माण के लिए कई सपने बुने हैं, ऐसे में अगर वोट के तौर पर जनता का समर्थन मिला तो निश्चित ही हल्द्वानी अगले पांच साल सुनियोजित विकास की ओर अग्रसर होगा।
बताते चलें कि पांच जनवरी को ललित जोशी के मुखानी रोड स्थित सौभाग्यवती गार्डन में चुनाव कार्यालय का विधिवत शुभारंभ होने जा रहा है। जिसमें कांग्रेस के तमाम दिग्गजों के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहेंगे। वहीं, नामांकन के बाद से जिस तरह से मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने जनसंपर्क में जान फूंकी हुई है, उसे और धार मिलने की उम्मीद है।