हल्द्वानी: दमुवाढूंगा में दबंगई दिखाकर तमंचे से फायर झोंकने वाला वीरेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ विप्पू गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। यूं तो हल्द्वानी में दबंगई दिखाने वाले खाना खराब लोगों की कमी नहीं है। लेकिन अधिकतर मामलों में राजनीतिक सेटिंग के चलते अपराधी बच निकलते हैं। लेकिन जबसे जिले में नए पुलिस कप्तान की तैनाती हुई है मानो अपराधियों के उल्टे दिन शुरू हो गए हैं।

दमुवाढूंगा में बार के बाहर वीरेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ विप्पू नाम का टुच्चा दबंगई दिखाकर तमंचे से फायर कर रहा था। उसे लगा था कि वो ये सब करके बच निकलेगा। लेकिन दुस्साहस के 5 दिन बाद ही सही, उसे गिरफ्तार होना पड़ा है।

Ad

थाना काठगोदाम में वादी मुकदमा कृष्ण राम कोहली निवासी दमुवाढूंगा ने काठगोदाम थाने में तहरीर दी कि 9 नवंबर की रात्रि में उनके कोहली बार में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके कर्मचारियों के ऊपर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया गया।

वादी की तहरीर के आधार पर थाना काठगोदाम में एफ आई नंबर 146 /25 धारा 109 (1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त वीरेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ विप्पू पुत्र रणजीत सिंह बिष्ट निवासी नियर अंबेडकर पार्क कुमाऊं कॉलोनी दमुवाढ़ूंगा को आज 14 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर रकसिया नाला दमुवाढ़ूंगा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचे को भी बरामद किया गया। अभियुक्त को जुर्म धारा 109(1) बीएन एस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है, अन्य संदिग्ध की भी तलाश जारी है।

एसएसपी नैनीताल ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की दबंगई और अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून के विरुद्ध कृत्य करने वालों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें