हल्द्वानी: बनभूलपुरा में चला सत्यापन अभियान, 7 मकान मालिकों का 10-10 हजार का चालान

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। अगर आप भी मकान मालिक हैं और सुरक्षा को दरकिनार कर सिर्फ किराया कमाने में ही आपका ध्यान है तो यह खबर आपके लिए ही है। सतर्क हो जाइए क्योंकि किरायेदारों का सत्यापन न कराना आपकी महंगा पड़ सकता है।

हल्द्वानी पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान किरायेदारों, श्रमिकों, चौकीदारों एवं घरेलू नौकरों का सत्यापन न कराने पर कुल 17 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही कर 2,500 ₹ जुर्माना जमा करवाया गया। तथा पहचान एप के माध्यम से सत्यापन भी कराया गया।

साथ ही, 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 7 मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराए जाने पर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 10-10 हज़ार रुपये कुल 70,000 रुपए का जुर्माना कर संबंधित रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की गई है।

अभियान में सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं दीपशिखा समेत हल्द्वानी कोतवाली और बनभूलपुरा पुलिस के जवान मौजूद रहे।

नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सुरक्षा के दृष्टिगत अपने किरायेदारों, कर्मचारियों, घरेलू सहायकों आदि का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन कराएं। सत्यापन न कराए जाने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें