हल्द्वानी: खबर काम की: नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची में है या नहीं आपका नाम? जानने के लिए करें ये जरूरी काम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता सूची जनपद के समस्त निकाय कार्यालयों में उपलब्ध है। आम जनता किसी भी कार्य दिवस में निकाय कार्यालय में मतदाता सूची का निरीक्षण कर सकती है।

जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 मतदाता सूची जनपद के समस्त निकाय कार्यालयों में उपलब्ध है। जिसका निरीक्षण किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित निकाय कार्यालयों में जाकर किया जा सकता है।

एडीएम पीआर चौहान ने कहा कि जो व्यक्ति निर्वाचक नामावली, मतदाता सूची में अपना ना जोडना चाहे या किसी प्रविष्टि को संशोधित करना चाहे या किसी व्यक्ति के नाम के बारे में आपत्ति करना चाहे, वह इस सम्बन्ध में अपना दावा या आपत्ति प्रारूप में भरकर सम्बन्धित निकाय कार्यालय से निशुल्क प्राप्त कर आवेदन कर सकता है।

एडीएम ने बताया कि प्रपत्र-1क, (नाम सम्मिलित किये जाने के लिए दावा/ आवेदन,) प्रपत्र-1ख, (किसी ब्यौरे में दिये गये प्रविष्टि पर आपत्ति,) प्रपत्र-1ग, (नाम सम्मिलित किये जाने पर आपत्ति) तथा प्रपत्र-1घ, (नाम रखने पर आपत्ति) के प्रपत्र भरकर सम्बन्धित निकाय कार्यालयों में अपनी आपत्ति का निस्तारण कर सकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें