उमा निगल्टिया को मिल रहा अपार जनसमर्थन, आज बसानी, चौंसला और मीठा आंवला क्षेत्र में दिखी झलक

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल जिले की रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा निगल्टिया का जनसंपर्क अभियान लगातार लोकप्रियता के शिखर छू रहा है।

क्षेत्र की 15 ग्राम सभाओं को आदर्श गांव बनाने का विजन लेकर चलने वाली जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा धपोला निगल्टिया उगता सूरज चुनाव चिन्ह उम्मीद की किरण बना है।

Ad

इसी क्रम में आज उमा धपोला निगल्टिया अपने समर्थकों के साथ बसानी, चौंसला और मीठा आंवला क्षेत्र में पहुंची। यहां ऐसा लगा मानो जनता उनसे मिलने को बेताब बैठी हो। उमा धपोला निगल्टिया से मिलकर क्षेत्र के लोगों ने कहा कि जबसे उन्हें पता लगा है कि उमा को उगता सूरज चुनाव मिला है तो उनके भीतर भी उम्मीद की लौ जली है। उन्हें भरोसा है कि जब 31 जुलाई को पंचायत चुनाव का परिणाम जारी होगा तो साफ हो जाएगा कि उमा धपोला निगल्टिया ही रामडी आनसिंह पनियाली के लोगों की पहली पसंद हैं।

बताते चलें कि समाजसेवी परिवार से जुड़ी उमा धपोला निगल्टिया को रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र से जुड़े 15 ग्राम सभाओं बजुनिया हल्दू, पनियाली, रामड़ी आनसिंह, लामाचौड़ खास, कुरिया गांव, पीपल पोखरा, बच्चीनगर, जयपुर पाड़ली, ईसाई नगर, बसानी, कमलुवागांजा मेहता, चौसला, रामपुर लामाचौड़, गुजरौड़ा और धुनी नंबर एक-दो में अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

जहां रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र में कई दावेदार छल प्रपंच से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन पहले दिन से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी उमा धपोला निगल्टिया अपने विकास के विजन के साथ घर घर पहुंच रही हैं। उमा साफ का रही हैं कि उनका क्षेत्र उनका परिवार है। ऐसे में मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ सुख दुख का साथी बनकर वो क्षेत्र के लोगों के बीच रहेंगी।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें