दो रैलियों के चलते 21 सितंबर को हल्द्वानी का यातायात डायवर्ट, जानिए कल का रास्ता

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। छात्रसंघ रैली और एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित 5वीं अनुसूची और जनजातीय दर्जे से जुड़ी जनसभा के चलते रविवार को हल्द्वानी का यातायात डायवर्ट किया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह डायवर्जन प्लान  21 सितंबर को समय सुबह नौ बजे से समस्त कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा।

Ad

पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नरीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे व अन्य समस्त प्रकार के वाहन आवश्यकता पड़ने पर कॉलटैक्स तिराहा/ हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की होते हुए लालडांठ/ऊंचापुल होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

रामपुर रोड/ बरेली रोड से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिनको पर्वतीय क्षेत्र को जाना है, तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारिमन से अपने गंतव्य को जाएंगे व अन्य समस्त प्रकार के वाहन आवश्यकता पड़ने पर विश्वविद्यालय कट से टीपी नगर से देवलचौड़ होते हुए कुसुमखेड़ा से और मंडी तिराहा/एसडीएम कोर्ट तिराहा/तिकोनिया चौराहा से डायवर्ट होकर गौला पुल से गौलापार रोड होते हुए नरीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त मालवाहक वाहन (छोटे- बड़े) गौलापार/ पनचक्की रोड का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।

टीपी नगर और मंडी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त मालवाहक वाहन (छोटे- बड़े) गौलापार व पनचक्की होते हुए जाएंगे।

एमबी इंटर कॉलेज में होने वाली जनसभा के दौरान कुल्यालपुरा चौराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा तक जनसभा में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के वाहनों के अलावा समस्त प्रकार के वाहनों हेतु आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था

एमबी इंटर कॉलेज में होने वाली जनसभा में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों, पुलिस/प्रशासन व पत्रकार बंधुओं के छोटे (दुपहिया/चौपहिया)वाहनों हेतु एमबी इंटर कॉलेज मैदान में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

बसों से जनसभा में सम्मिलित होने वाले लोगों की बसों हेतु ठंडी सड़क में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें