हल्द्वानी: ये खबर नहीं सबक है, माता पिता और परिवार ने ध्यान दिया होता तो बढ़ई ये हिमाकत नहीं करता

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। अगर आप भी माता पिता हैं और आपके बच्चे आपके बगैर स्कूल जाते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि आपके लाडले बेटा और बेटी पर शैतानी नजर गड़ाए कई शैतान हल्द्वानी में घूम रहे हैं।

साफ करते चलें कि यह खबर आपको डराने या परेशान करने के लिए नहीं है बल्कि आपको सचेत करने के लिए लिखी जा रही है। खासकर वो माता पिता जो पैसा कमाने में व्यस्त हैं और बच्चे पैदा करने तक ही सीमित हैं।

ऐसा नहीं है कि यह कोई पहला मामला है जब हल्द्वानी में किसी स्कूली छात्रा के साथ ऐसा हुआ हो। बीते सालों में ऐसे कई प्रकरण सामने आ चुके हैं जब हिन्दू बेटियों को निशाना बनाया गया है।

इन मामलों के सामने आने के बाद हल्द्वानी पुलिस भी कुछ दिन स्कूल के आसपास अभियान चलाकर खानाखराब और शैतानी सोच वालों को पकड़ने का अभियान चलाती नजर आती है लेकिन कुछ दिन बाद पुलिस भी बेफिक्र होकर आगे बढ़ जाती है।

बीच बीच में ऑपरेशन रोमियो चलाकर हल्द्वानी पुलिस इन शोहदों और परवरिश के मारे युवकों को पकड़कर उन्हें ज्ञान भी देने की पहल करती दिखती है लेकिन कुछ दिन बाद फिर वही ढांक के तीन पात…

आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि बढ़ई का काम करने वाले एक शैतान ने स्कूल आते जाते 15 वर्षीय छात्रा को प्रेम जाल में फंसा लिया। हिमाकत देखिए इस शैतान ने तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। अब जाकर जब भाई को जानकारी हुई तो उसने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर अपनी पीड़ा जाहिर की। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने पाॅक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया गया है कि हल्द्वानी के राजपुरा, टनकपुर रोड निवासी शाहिद पेशे से कारपेंटर है। उसकी दुकान कुसुमखेड़ा क्षेत्र में है। शाहिद के असल मंसूबे स्कूल आती जाती छात्राओं को अपने प्रभाव में लेना था जिसमें वह सफल भी होता था।

फिलहाल, इस खबर के माध्यम से माता पिता से यही अपील करते हैं कि अपने बच्चों की निगरानी जरूर कीजिए। बच्चों के लिए दोस्त बनिए ना कि हिटलर। यकीन मानिए बढ़ती उम्र के बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार करेंगे तभी वो खुलकर आपसे अपने मन की बात को साझा करेंगे। शायद तभी आप समाज में घूम रहे इन इंसानी भेड़ियों से अपने लाडले बच्चों को बचा सकते हैं।

सही परवरिश ही आपके बच्चों को भटकने से बचा सकती है क्योंकि अगर आप यह सोच कर बैठे हैं कि पुलिस और प्रशासन आपके बच्चों को बचाएगा तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है क्योंकि आपके बच्चे जितना कीमती आपके लिए हैं उतना किसी और के लिए नहीं।

What’s your Reaction?
+1
4
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें