
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। ये भिखारी नहीं जेबकतरे और अराजक हैं! इन्होंने नवरात्रि में मंदिर में इस कदर अराजकता फैला दी है कि माहौल खराब हो रहा है। ऐसे ऐसे लोग भीख मांग रहे हैं जिनके बैंक खाते में लाखों रुपए जमा हैं। ये न केवल मंदिर का माहौल खराब कर रहे हैं बल्कि वास्तविक बेबस लोगों का हक भी दबंगई से डकार रहे हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट साहब मंदिर को बचाइए…यह बात शहर के बीचोंबीच स्थित आस्था के केंद्र श्रीकालू सिद्ध मंदिर के व्यवस्थापक महंत निरंजन गिरी महाराज ने सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र देकर कही है।

सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि हल्द्वानी के शहर कोतवाल कहे जाने वाले कालू सिद्ध मंदिर में हर दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है, वहीं भीख मांगने वाली महिलाओं एवं हट्टे कट्टे पुरुषों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

कालू सिद्ध मंदिर के व्यवस्थापक महंत निरंजन गिरी महाराज ने सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को सुरक्षा को लेकर पत्र लिखा है। व्यवस्थापक महंत निरंजन गिरी महाराज ने पत्र में कहा है कि विशेष कर आजकल नवरात्र में शहर कोतवाल कालू सिद्ध मंदिर के बाहर कई भीख मांगने वाली महिलाएं, पुरुष श्रद्धालुओं को परेशान करती देखी जा सकती हैं।
ये महिलाएं अक्सर मंदिर के परिसर पर बैठकर श्रद्धालुओं से भीख मांगती देखी जा सकती हैं। यही नहीं, मुख्य मंदिर मार्ग पर भी कई साधु भेष और बच्चे भी भीख मांगते नजर आते हैं। कई बार आपस में और श्रद्धालुओं के साथ मारपीट तक कर देते हैं। भिखारियों के कारण कालू सिद्ध मंदिर में अव्यवस्था हो जाती है प्रशासन की तरफ से इन पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाय।

ये महिलाएं और पुरुष अक्सर मंदिर परिसर पर बैठकर भीख मांगती हैं। अन्य राज्य की कई महिलाएं बच्चे व बुजुर्ग भीख मांगने का काम कर रहे हैं और क्षेत्र की गरिमा व पवित्रता को ठेस पहुंचा रहे हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: MBPG कॉलेज का पूर्व कर्मचारी हल्द्वानी का अराजक भिखारी, मास्क पहनकर किसी का हाथ तोड़ा किसी को दी गाली
भीख मांगना एक अपराध माना जाता है, लेकिन इस पर प्रशासन की ढुलमुल कार्रवाई लोगों के लिए भारी परेशानियों का कारण बनती जा रही है।
कालू सिद्ध मंदिर के व्यवस्थापक महंत निरंजन गिरी महाराज ने कहा कि भिखारियों के भेष में कई बार आपराधिक तत्व पनाह लेते हैं। ज्यादातर भिखारी बाहरी राज्यों के हैं। उनका कोई पुलिस सत्यापन भी नहीं होता। नशेड़ी भिखारियों की वजह से भी आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से जल्द से जल्द मंदिर को भिखारियों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

