लालकुआं का सुनार, हल्द्वानी और आसपास 500 के नकली नोट खपाने को था तैयार, तभी हुआ खेला

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। इन दिनों मां दुर्गा की आराधना के पर्व नवरात्रि और रामलीला की धूम है। इसके साथ ही त्योहारी सीजन की भी शुरुआत हो गई है। ऐसे में बाजार में जालसाज भी सक्रिय हो गए हैं। ऐसा ही एक जालसाज लालकुआं क्षेत्र से गिरफ्त में आया है। ऐसे में हम आपसे यही निवेदन करेंगे कि जब भी बाजार जाएं तो सतर्क रहकर खरीददारी करें।

नौ अक्टूबर को कैनरा बैक हल्दूचौड के पास टूटे हुए बंपर के साथ काले रंग की सियाज कार UK04 AB-4892 घूम रही थी।

जब केनरा बैंक के कर्मचारियों की नजर इस वाहन पर पड़ी तो उन्होंने संदिग्ध वाहन वाहन स्वामी को रुकने का इशारा किया तो वह रुकने के बजाय भागने लगा जिसे बमुश्किल रोका गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब युवक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शिवम वर्मा निवासी वार्ड नंबर 1 अम्बेडकर नगर लालकुआं बताया। जो लालकुआं क्षेत्र में शिवशक्ति ज्वेलर्स के मालिक पुत्र महेश चन्द्र वर्मा का बेटा है।

तलाशी पर युवक के कब्जे से 500 ₹ के 18 नोट बरामद हुए। 500 के 12 नोटों में क्रमांक संख्या-9RK682442 और क्रमांक 9RK682443 के 05 नोट एक ही क्रमांक के और क्रमांक संख्या 9RK682441 कुल 18 नोट 500 ₹ के थे। नोटो की पुष्टि बैंक से कराने पर सारे बरामद 500-500 के नोट नकली पाये गए।

जिसके बाद अभियुक्त से बरामद  नकली नोटों के आधार पर कोतवाली लालकुआं में मु.अ.सं. 193 /24 धारा 179/180 BNS मे अभियोग पंजीकृत किया है। आरोपी को रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अब पुलिस ज्वेलर शिवम वर्मा के गैंग में शामिल बाकी शातिरों की खोजबीन में जुट गई है जो क्षेत्र में नकली नोट खपाने के मिशन में निकले थे।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें