हल्द्वानी में “प्रेस 15 न्यूज” की खबर का बड़ा असर, लालडांठ तिलक नगर फेस वन कॉलोनी में संक्रमण वाले पानी का मामला 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। एक बार फिर “प्रेस 15 न्यूज” की जनसरोकारों वाली पत्रकारिता का असर देखने को मिला है। बीते रोज “प्रेस 15 न्यूज” ने फेसबुक लाइव से लालडांठ बाईपास रोड पर स्थित तिलक नगर फेस वन कॉलोनी से गुजरने वाले रकसिया नाले में निर्माणाधीन मेट्रिक्स अस्पताल की नई बिल्डिंग का गंदा पानी ठिकाने लगाने की खबर दिखाई गई थी। जिसका असर हुआ कि अस्पताल प्रबंधन ने आननफानन में तत्काल काम रोक दिया और सड़क खोदकर पाइप डालना बंद कर दिया। अस्पताल के संचालक डॉ. प्रदीप पांडेय ने इसकी पुष्टि की है।

डॉ. प्रदीप पांडेय ने कहा कि उनके अस्पताल सभी मानकों का पालन हो रहा है। जिस पाइप को वो रकसिया नाले में डाल रहे थे, उसमें अस्पताल के आरओ का वेस्ट पानी डाला जाना था। लेकिन अब फिलहाल उन्होंने पाइप से रकसिया नाले में पानी डालने का काम रोक दिया है।

डॉ. प्रदीप पांडेय ने कहा कि उनके अस्पताल में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगा है, ऐसे में संक्रमण वाले पानी की बात का कोई आधार नहीं है। वैसे भी निर्माणाधीन इमारत में अभी कोई गतिविधि नहीं हो रही है। उन्होंने कॉलोनी के लोगों से रकसिया नाले की गंदगी के खिलाफ भी बोलने का निवेदन किया है।

इधर, कुछ ही घंटों में “प्रेस 15 न्यूज” की खबर का असर होते देख कॉलोनी के लोगों ने भी खुशी जताई है। कॉलोनी के दीवान सिंह कंडारी, संजय उप्रेती, शरद कांडपाल, चंदन गोस्वामी ने कहा कि “प्रेस 15 न्यूज” की खबर के बाद जिस तरह से डॉक्टर प्रदीप पांडेय ने नाले में अस्पताल का पानी डालने का काम बंद किया, यह स्वागतयोग्य कदम है।

कॉलोनी के लोग डॉक्टर साहब के आभारी हैं। लेकिन अभी भी कॉलोनी के लोगों की गंदगी के खिलाफ लड़ाई बाकी है। वहीं, आसपास के कुछ परिवारों ने अस्पताल से निकलने वाले पानी में बदबू आने की बात भी कही है। कहा है जो अगर अस्पताल से छोड़े जाना वाला पानी आरओ का वेस्ट पानी है तो उसमें तेज दुर्गंध क्यों आती है?

कॉलोनी के लोगों ने अगले कुछ दिनों में एकजुट होकर मामले को आयुक्त दीपक रावत के सामने रखने का मन बनाया है। उम्मीद है कि कॉलोनी के लोग एकजुट होंगें और रकसिया नाले की गंदगी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए घरों से बाहर आएंगे।

वहीं, “प्रेस 15 न्यूज” की खबर देखने के बाद वार्ड 45 निवासी उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय सचिव उत्तम बिष्ट की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और एसडीएम परितोष वर्मा को ज्ञापन दिया और मामले में कार्रवाई की मांग की।

तिलक नगर फेस वन कॉलोनी में रकसिया नाले के पास गंदगी को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई को ज्ञापन देते  उत्तम बिष्ट और यूकेडी के वरिष्ठ नेता। प्रेस 15 न्यूज

बताते चलें कि इस बार उत्तम बिष्ट वार्ड 45 से पार्षद के संभावित प्रत्याशी हैं और पूर्व में भी दावेदारी कर चुके हैं। ऐसे में वार्ड 45 की तिलक नगर फेस वन कॉलोनी के सैकड़ों परिवारों की परेशानी को उन्होंने आज प्रशासन के सामने प्रमुखता से उठाया।

गौरतलब है कि रकसिया नाले को लंबे समय से आसपास के लोगों ने गंदे पानी और कूड़े का ठिकाना बना दिया है जिससे बढ़ी आबादी को परेशानी हो रही है। आलम यह है कि नाले के बगल से गुजरने में नाक में हाथ रखना पड़ता है। यहां बदबू और संक्रमण फैलने की पूरे इंतजाम हैं। जबकि नाले से कॉलोनी के सैकड़ों परिवारों के पेयजल कनेक्शन हैं और बगल में शिव मंदिर है।

तिलक नगर फेस वन कॉलोनी में रकसिया नाले के पास गंदगी को लेकर एसडीएम परितोष वर्मा को ज्ञापन देते  उत्तम बिष्ट और यूकेडी के वरिष्ठ नेता। प्रेस 15 न्यूज

इसी रकसिया नाले का गंदा पानी और कूड़ा बहकर छडायल, प्रेमपुर लोषज्ञानी समेत दर्जनों गांवों में रहने वाले अन्नदाता किसानों के खेतों में पहुंचता है। सोचिए क्या बीतती होगी किसानों के दिल पर?

ऐसे में अगर लोग खुले में कूड़ा और गंदा पानी फेकेंगे तो यह कॉलोनी के साथ साथ बड़ी आबादी के लिए जानलेवा है। लेकिन कॉलोनी के लोगों के साथ साथ सिंचाई विभाग, नगर निगम और प्रशासन के जिम्मेदारों ने आंखें मूंदी हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और एसडीएम परितोष वर्मा को ज्ञापन देने वालों में वार्ड 45 के संभावित पार्षद प्रत्याशी उत्तम बिष्ट, कुमाऊं मंडल प्रभारी उत्तराखंड क्रांति दल भुवन चन्द्र जोशी, एडवोकेट मोहन कांडपाल, गोविंद सिंह गस्याल, मनोज सिंह नेगी, भुवन चन्द्र सूठा, एडवोकेट प्रकाश जोशी, जीत सिंह बिष्ट, गौरव पंत रहे।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
3
+1
1
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें