
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। भागमभाग जिंदगी में जिंदगी इतनी सस्ती हो गई है कि उसे खत्म करने में क्या बच्चे क्या बड़े कोई पीछे नहीं है। जब मां बाप का मकसद सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाना रह गया हो तो बच्चों को जिंदगी का फलसफा समझाए भी तो कौन…
मुखानी थाना क्षेत्र में 6 मार्च की घटना है, जब जैकेट पहनने को लेकर दो बहनों के बीच विवाद हो गया। झगड़े को शांत कराने के लिए मां ने बड़ी बेटी को थप्पड़ मारा, जिससे नाराज होकर उसने जिंदगी खत्म करने का आत्मघाती कदम उठा लिया।
जानकारी के अनुसार, मुखानी थाना क्षेत्र में मां अपनी दो बेटियों के साथ रहती थी। जिस दिन यह दुखद घटना हुई, उसी दिन मां की बड़ी बहन की शादी की सालगिरह थी, जिसमें शामिल होने के लिए मां और छोटी बहन घर से निकले थे।
लेकिन घर पर अकेली रह गई नाराज किशोरी ने इसी दौरान फांसी लगा ली। जब मां और छोटी बहन घर से बाहर थीं, तभी पड़ोसियों ने फोन कर घटना की जानकारी दी। बदहवास मां तुरंत घर लौटी और बेटी को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले में आत्महत्या के पीछे बहनों के बीच जैकेट को लेकर हुए विवाद और मां की फटकार को वजह माना जा रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर समाज में बिगड़ती पेरेंटिंग, भावनात्मक संवेदनहीनता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दुनिया से जाते जाते ये बेटी समाज के हर उस मां बाप को आईना दिखा गई जो बच्चों को सिर्फ खाना खिलाने और स्कूल भेजने तक सीमित हैं, और संस्कार देना भूल रहे हैं।
