हल्द्वानी: गौलापार ट्रंचिंग ग्राउंड में लगी दूसरी प्रोसेसिंग मशीन, कूड़ा निस्तारण की रफ्तार दोगुनी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। गौलापार, इंद्रानगर, बनभूलपुरा और गौजाजली की बड़ी आबादी समेत आसपास से गुजरने वाले वाहन सवारों की सांसों में घुलने वाले जानलेवा धुंए के गुबार से मुक्ति मिलने के आसार बन गए हैं।

नगर निगम हल्द्वानी द्वारा शहर को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया है। मुख्य नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने आज गौलापार स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Ad

निरीक्षण के दौरान ट्रंचिंग ग्राउंड में अपशिष्ट निस्तारण के लिए दूसरी प्रोसेसिंग मशीन को इंस्टॉल कर चालू किया गया। दो मशीनों के संचालन से अब पुराने एकत्रित कचरे के निस्तारण की प्रक्रिया दुगनी तेजी से हो सकेगी।

मुख्य नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने बताया कि नगर क्षेत्र में प्रतिदिन बड़ी मात्रा में अपशिष्ट एकत्र होता है। दूसरी प्रोसेसिंग मशीन शुरू होने से न केवल अपशिष्ट निस्तारण की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता मिशन को भी बल मिलेगा।

उन्होंने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और हरित हल्द्वानी बनाना है। इस दिशा में ट्रंचिंग ग्राउंड पर आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर कचरा निस्तारण प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है।

बताते चलें कि लंबे समय से ट्रांचिंग ग्राउंड के कूड़े के ढेर को निस्तारित करने का कार्य चल रहा है। ऐसे में कई बार कूड़े को आग के हवाले करने से आसपास के लोगों को ज़हरीले धुएं को सांसों में उतारने को भी मजबूर होना पड़ता है।

हालाकि नगर निगम के जिम्मेदार हर बार कूड़े में केमिकल लोचा होने को आग लगने का कारण बताते हैं। यही वजह है कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने भी कुछ समय पहले यहां सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें