

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हद हो गई साहब हद हो गई। कुछ महीने पहले ही जिस भ्रष्टाचार के फिटनेस सेंटर के खिलाफ हल्द्वानी में व्यावसायिक वाहन संगठनों का गुस्सा फूटा था, आज एक बार फिर वही नौबत आ गई है। जिस कंपनी को ब्लैकलिस्ट करना चाहिए था, सिस्टम ने उसे दोबारा लूट का लाइसेंस पकड़ा दिया।
यह भी देखें : “प्रनाम” ने दिया कुमाऊं के 80 हजार परिवारों का दर्द🔴🔴🔴
ऐसे में एक बार फिर कुमाऊं में व्यावसायिक वाहनों के पहिए जाम होने के आसार बन रहे हैं। कुछ दिन पहले ही महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के तत्वावधान में भोटिया पड़ाव स्थित यूनियन परिसर में बैठक में विभिन्न यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य एकजुट हुए थे। एक ही मांग थी कि प्राइवेट फिटनेस के नाम पर शोषण बंद हो और सरकारी एटीएस की व्यवस्था लागू हो।
आज एक बार फिर फिटनेस सेन्टर में हो रहे शोषण के खिलाफ व्यावसायिक वाहन संगठनों के पदाधिकारियों ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संदीप सैनी को ज्ञापन दिया।
यह भी देखें: यातायात नियमों की आड़ में चालान का “खेला”🔴🔴🔴
आरटीओ को सौंपे ज्ञापन में कहा कि व्यावसायिक वाहन स्वामियों के साथ एटीएस सेन्टर बेलबाबा, रामपुर रोड, हल्द्वानी में शोषण हो रहा है।
प्रनाम आटो प्राइवेट लिमिटेड (एटीएस) सेन्टर जो पूर्व में आरोपित रहा है। जिसके द्वारा हमारे वाहन स्वामियों व चालकों के साथ मारपीट की गयी थी। साथ फिटनेस के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था, पुनः उसी सेन्टर को फिटनेस का कार्य दे दिया गया है।
इस फिटनेस सेन्टर में स्वयं आयुक्त कुमाऊँ और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत के द्वारा निरीक्षण किया गया था। जिसमें कई खामियां पायी गयी जिसमें आयुक्त के द्वारा जाँच के आदेश दिये गये थे।
सभी व्यवसायिक वाहन यूनियनों का (महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊँ मण्डल, केएमओयू, देवभूमि ट्रक महासंघ आटो यूनियन, गैस वाहन, दुग्ध वाहन, गौला संघर्ष समिति) के द्वारा विरोध किया गया था, लेकिन सम्बन्धित विभाग के द्वारा जाँच को सर्वाजनिक नहीं किया गया।
और आरोपित एटीएस फिटनेस सेन्टर को पुनः फिटनेस करने की जिम्मेदारी दे दी गयी। जो पूर्णतः गलत है इसका हम सभी यूनियनें पूर्ण रुप से विरोध करते हैं।
मांग की गई कि सभी व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस पूर्व की भांति सम्भागीय परिवहन कार्यालय में ही किए जाएं।
कहा गया कि यदि सरकार के द्वारा सभी वाहनों का फिटनेस एटीएस सेन्टर के द्वारा ही करवाया जाना अनिवार्य है तो सरकारी एटीएस सेन्टर हल्द्वानी में बनाया जाय। तब तक पूर्व की भाँति ही वाहनों का फिटनेस सम्भागीय परिवहन कार्यालय में ही किया जाय।
कहा गया कि जिस आधार पर पर्वतीय क्षेत्रों अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में सरकारी एटीएस लगाने का प्रारूप है, उसी आधार पर हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को भी सुविधा मिलनी चाहिए।
आरटीओ संदीप सैनी को सौंपे ज्ञापन में दो टूक कहा गया कि अगर परिवहन विभाग के द्वारा हमारी मांगों को अनदेखा कर आरोपित फिटनेस सेन्टर को चलाया जाता है तो सभी व्यावसायिक वाहन स्वामी अपने वाहनों का पूर्ण रुप से संचालन बन्द कर देंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग की होगी।
संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले ज्ञापन देने वालों में महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भट्ट, महासंघ टैक्सी यूनियन नैनीताल के मुख्य संरक्षक महेश चंद्र पांडे, केमू के स्टेशन अधीक्षक बृजेश तिवारी, टैम्पू यूनियन से अध्यक्ष डॉ. केदार पलडिया, ट्रक यूनियन से अध्यक्ष राकेश जोशी आदि मौजूद रहे।


